menu-icon
India Daily

Anupam Kher Look: 'तीन किरदार- एक कलाकार', महात्मा गांधी और मनमोहन सिंह बनने के बाद अब अनुपम खेर बनेंगे रवींद्रनाथ टैगोर, फैंस को दिखाई झलक

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म 'अग्नियुग: द फायर' में वे महान कवि और साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे. यह उनकी 538वीं फिल्म होगी, जिसका पहला लुक अनुपम ने जुलाई 2023 में सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupam Kher New Look
Courtesy: social media

Anupam Kher New Look: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर एक बार फिर अपने अभिनय से दर्शकों को हैरान करने के लिए तैयार हैं. उनकी आगामी फिल्म 'अग्नियुग: द फायर' में वे महान कवि और साहित्यकार रवींद्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे. यह उनकी 538वीं फिल्म होगी, जिसका पहला लुक अनुपम ने जुलाई 2023 में सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस लुक में उन्हें टैगोर के रूप में पहचानना मुश्किल हो रहा है, जो उनके शानदार मेकअप और अभिनय कौशल को दर्शाता है. 

अनुपम खेर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तीन अलग-अलग किरदारों की तस्वीरें शेयर कीं, जो उनके अभिनय की कलाकारी को दर्शाती हैं. इनमें द बंगाल फाइल्स (2025) में महात्मा गांधी, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर (2019) में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और अब अग्नियुग: द फायर में रवींद्रनाथ टैगोर का लुक शामिल है. इन तस्वीरों के साथ अनुपम ने एक खास नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपने किरदारों के प्रति समर्पण और जुनून को व्यक्त किया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम ने महात्मा गांधी के किरदार को गहराई और संवेदनशीलता के साथ जिंदा किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. वहीं 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई, जो भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित थी. अब रवींद्रनाथ टैगोर जैसे महान व्यक्तित्व को पर्दे पर उतारना उनके लिए एक और चुनौतीपूर्ण कदम है.

रवींद्रनाथ टैगोर बने अनुपम खेर को पहचानना हुआ मुश्किल

अनुपम खेर का यह नया प्रोजेक्ट उनके फैंस के बीच उत्साह पैदा कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग उनके टैगोर लुक की तारीफ कर रहे हैं. अनुपम ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है और हर बार अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. अग्नियुग: द फायर में टैगोर की भूमिका के साथ वे एक बार फिर इतिहास रचने को तैयार हैं. इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.