menu-icon
India Daily

The Bengal Files: 'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर का 'महात्मा गांधी' लुक वायरल, एक्टर ने शेयर की परदे के पीछे की तस्वीरें

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की शूटिंग के कुछ खास पलों को प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से परदे के पीछे की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे महात्मा गांधी के किरदार में नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files
Courtesy: social media

The Bengal Files: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की शूटिंग के कुछ खास पलों को प्रशंसकों के साथ शेयर किया है. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से परदे के पीछे की तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे महात्मा गांधी के किरदार में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसे विवेक रंजन अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सेट की शूटिंग और मेहनत को दिखाया है. इन तस्वीरों में वे गांधीजी के लुक में नजर आए, जिसमें कोई प्रोस्थेटिक्स का यूज नहीं किया गया है. उनके इस लुक को फैंस ने खूब सराहा है. अनुपम ने बताया कि इस किरदार ने उन्हें अंदर से बदल दिया और इसे निभाना उनके लिए एक अनोखा अनुभव रहा है.

'द बंगाल फाइल्स' में अनुपम खेर का 'महात्मा गांधी' लुक वायरल

'द बंगाल फाइल्स' 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे और कोलकाता दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह फिल्म विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स ट्रायोलॉजी' का हिस्सा है, जिसमें पहले 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी सफल फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे.

फैंस फिल्म देखने के लिए बेताब

विवेक अग्निहोत्री ने भी अनुपम की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अभिनय में गांधीजी के किरदार को जिंदा करने की गहराई और ईमानदारी साफ झलकती है. सेट से शेयर किए गए वीडियो में अनुपम और विवेक की दोस्ती और प्रोफेशनल बॉन्डिंग भी देखने को मिली. प्रशंसक इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर एक्साइटेड हैं और फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अनुपम खेर का यह लुक और फिल्म की कहानी दर्शकों को इतिहास के एक दर्दनाक पन्ने से रूबरू कराने वाली है.