menu-icon
India Daily

हिना खान का साथ देकर बुरी फंसी अंकिता लोखंडे, गिरी कानून की गाज, इस एक्ट्रेस ने लगा दिया मानहानि का केस

रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे के बयानों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने हिना खान पर कैंसर की लड़ाई को नाम और फेम हासिल करने के साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rozlyn Khan Files Defamation Case
Courtesy: Social Media

Rozlyn Khan Files Defamation Case: मॉडल, एक्ट्रेस और स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर के रुप में पहचाने जाने वाली रोजलिन खान एक बार फिर खबरों में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने हिना खान पर कैंसर की लड़ाई को नाम और फेम हासिल करने के साधन के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं. हालांकि हिना ने उन आरोपों का कभी कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनकी दोस्त और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उनके खिलाफ रोजलिन के आरोपों को लेकर एक पोस्ट शेयर की. इसके बाद भी मामला स्थिति अभी भी सुलझने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि हाल ही में रोजलिन ने अंकिता लोखंडे के बयानों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

रोजलिन खान ने अंकिता पर लगाया मानहानि का केस

रोजलिन खान को हाल ही में मुंबई के अंधेरी कोर्ट के पास देखा गया, जहां उनके वकील उनके साथ थे. कोर्ट के बाहर, उन्होंने मीडिया से बातचीत की और खुलासा किया कि उन्होंने अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है, जिन्होंने अपनी एक पोस्ट में उन्हें 'घटिया' कहा था. इस मुद्दे पर विस्तार से बताते हुए उनके वकील ने कहा , 'अभी उन्हें (रोज़लीन) कुछ लोगों को एक्सपोज़ करने की पहल करनी थी, कैंसर के नाम से जो PR से पब्लिसिटी ले रही है, या उसको गलत तरीके से चित्रित कर रही है. उदाहरण के लिए, स्टेज 1 या 2 को स्टेज 3 या 4 दिखाना, अनहोने एक्सपोज़ करने का काम किया. तो उसके चलते, अंकिता लोखंडे जो है वो अपने इंस्टाग्राम पे इनका नाम ले कर कहते हैं 'सस्ता प्रचार' तो ये उनका कोई सही नहीं.'

हिना खान के सपोर्ट में उतरीं अंकिता लोखंडे

रोज़लिन खान के वकील ने साफ किया कि चूंकि वह हिना खान के पीआर स्टंट का आरोप लगा रही थीं, इसलिए अंकिता तीसरी पार्टी थीं, जिन्हें रोज़लिन के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं था. उन्होंने लाफ्टर शेफ कंटेस्टेंट की स्टोरी का एक स्क्रीनशॉट भी दिखाया.

बता दें कि जब रोज़लिन ने दावा किया कि हिना अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के इलाज का इस्तेमाल पॉपुलैरिटी, नाम और फेम हासिल करने के लिए कर रही हैं, तो अंकिता ने उन्हें आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, 'कोई इतना नीच कैसे सोच सकता है, हे भगवान... यह बहुत घटिया है! आपकी जानकारी के लिए, मैडम, यह लड़की, हिना, कैंसर से इतनी बहादुरी से लड़ रही है, और मैं यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि विक्की ने कुछ दिन पहले अस्पताल में उससे मुलाकात की थी जहां वह अपनी कीमोथेरेपी ले रही थी और रॉकी उसके साथ था. सचमुच, विक्की ने मुझसे कहा कि उसे देखकर उसकी आंखों में आंसू आ गए!'