Chhaava Box Office Collection Day 5: विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'छावा' अपनी रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने वीकडेज में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है और लगातार पांच दिनों के अंदर ही फिल्म ने 165 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, लक्ष्मण उटेकर की डायरेक्टेड इस पीरियड ड्रामा ने मंगलवार को 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. हिंदी भाषा में फिल्म की औसत ऑक्यूपेंसी 32.52 प्रतिशत रही, जिसमें रात के शो में सबसे अधिक दर्शक पहुंचे. खासतौर पर महाराष्ट्र में फिल्म की पकड़ बेहद मजबूत बनी हुई है. पुणे में 705 शो में 69% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि मुंबई में 1,419 शो में 54% ऑक्यूपेंसी देखी गई.
'छावा' ने 14 फरवरी को शानदार ओपनिंग करते हुए 31 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला.
दिन | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन |
---|---|
पहला दिन | 31 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 37 करोड़ रुपये |
तीसरा दिन | 48.5 करोड़ रुपये |
चौथा दिन | 24 करोड़ रुपये |
पांचवां दिन | 24.5 करोड़ रुपये |
कुल | 165 करोड़ रुपये |
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'छावा' के बिजनेस में और उछाल की संभावना जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इस बारे में जानकारी साझा करते हुए लिखा, '#छावा का कारोबार मंगलवार शाम और बढ़ने की उम्मीद है, खासकर #महाराष्ट्र में, क्योंकि अगले दिन #छत्रपति_शिवाजी_महाराज_जयंती की छुट्टी है.'
'छावा' मराठी लेखक शिवाजी सावंत के उपन्यास 'छावा' पर आधारित है, जो मराठा साम्राज्य के महान योद्धा और छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को दर्शाती है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की अहम किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा प्रमुख सहायक किरदारों में दिखाई दे रहें हैं. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त रिएक्शन मिल रही है.
'छावा' का मौजूदा ट्रेंड देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. आगामी वीकेंड पर इसकी कमाई में और तेजी आने की संभावना है.