menu-icon
India Daily

IND vs ENG: एजबेस्टन का किला कैसे भेदेगी टीम इंडिया? आंकड़े कर रहे गंभीर इशारा

एजबेस्टन में शुभमन गिल की टीम वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी, लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं है. भारत ने यहां अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी नहीं जीता.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG
Courtesy: Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. हेडिंग्ले में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया एजबेस्टन वापसी की तलाश में है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 371 रनों का टारगेट चेज कर लिया था. भारत की तरफ से बल्लेबाजी अच्छी हुई थी और पांच शतक लगे थे.

एजबेस्टन में शुभमन गिल की टीम वापसी की उम्मीद के साथ उतरेगी, लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस मैदान पर कुछ खास नहीं है. भारत ने यहां अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी नहीं जीता. ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है. भारत ने यहां अपना पहला टेस्ट साल 1967 में खेला था, लेकिन जीत अब तक नहीं मिली. हालांकि, भारत ने यहां वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया है.

खराब रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

भारत ने एजबेस्टन में 8 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन किसी में जीत नहीं मिली है. एक मैच सिर्फ ड्रॉ रही है. बारी के मैच में हार मिली है.  यानी की इस मैदान पर टीम ने जीत नहीं देखी है. इंग्लैंड की बात करें तो यहां टीम ने 56 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 में उसे जीत मिली है. 11 में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. 15 मैच ड्रा हुआ. 

बल्लेबाज करते हैं स्ट्रगल

इस मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों का औसत काफी खराब है. केएल राहुल ने केवल 8 की औसत से रन बनाए हैं. कप्तान गिल का औसत 10.5 का है. यानी के बल्लेबाज भी यहां स्ट्रगल करते हैं.राहत की बात ये है कि पंत का औसत इस मैदान पर 100 के ऊपर का है. जेडेजा ने भी यहां रन बनाए हैं और उनका औसत 60 से ऊपर का है.