बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है. शादी के बाद से दोनों घूमने-फिरने में व्यस्त रहते हैं. हाल ही में ये कपल अबू धाबी की ट्रिप पर गया था. इस ट्रिप का एक मजेदार व्लॉग सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
व्लॉग में सोनाक्षी मस्जिद जाने को लेकर इतनी उत्साहित दिखीं कि जहीर को ट्रोलर्स का जवाब देना पड़ा. सोनाक्षी और जहीर अबू धाबी एक प्रमोशनल टूर के लिए गए थे. अबू धाबी टूरिज्म ने उन्हें शहर की सुंदरता दिखाने के लिए आमंत्रित किया. ट्रिप के दौरान कई रोचक प्रोग्राम आयोजित किए गए. पहला स्टॉप था शेख जायद ग्रैंड मस्जिद – दुनिया की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक.
व्लॉग में सोनाक्षी खुशी से चिल्लाती नजर आती हैं. वो कहती हैं, 'हम अबू धाबी में हैं और ये ट्रिप सुपर फन होने वाली है. टूरिज्म बोर्ड ने हमारे लिए शानदार प्लान बनाए हैं. पहला पड़ाव शेख जायद मस्जिद है.' फिर सोनाक्षी अपनी एक्साइटमेंट शेयर करती हैं. वो बताती हैं, 'मैं बहुत उत्सुक हूं क्योंकि ये मेरी जिंदगी का पहला मौका होगा जब मैं किसी मस्जिद के अंदर जाऊंगी. मैं मंदिरों और चर्चों में गई हूं, लेकिन मस्जिद कभी नहीं. ये अनुभव मेरे लिए नया और स्पेशल होगा!' उनकी आंखों में चमक साफ दिख रही थी.
शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि मस्जिद की भव्यता और वास्तुकला देखकर कोई भी रोमांचित हो जाए. ये जगह सफेद मार्बल से बनी है, जहां सोने की जड़ाई और विशाल गुंबद देखते ही बनते हैं. अब आता है व्लॉग का सबसे मजेदार पार्ट. सोनाक्षी की इस खुशी पर जहीर हंसते हुए कैमरे की तरफ मुड़ते हैं. वो ट्रोलर्स को सीधा संदेश देते हैं. जहीर कहते हैं, 'सफाई दे दूं, मैं सोनाक्षी को धर्म परिवर्तन कराने के लिए नहीं ले जा रहा हूं. हम सिर्फ मस्जिद की खूबसूरती देखने जा रहे हैं. ये जगह इतनी शानदार है कि हर कोई यहां आना चाहेगा.'
उनका ये अंदाज इतना क्यूट और विटी था कि फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. व्लॉग में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही थी. सोनाक्षी अबाया पहनकर मस्जिद में एंटर करती हैं और जहीर उनका हाथ थामे चलते हैं. इस व्लॉग ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.