बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र की सेहत को लेकर इन दिनों फैंस और सितारे परेशान थे. 89 साल के दिग्गज एक्टर को मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां सांस लेने में तकलीफ और रूटीन चेकअप के लिए इलाज चला. लेकिन गुड न्यूज ये है कि 12 नवंबर की सुबह ही डॉक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. अब घर पर ही रेस्ट और ट्रीटमेंट होगा.
फैमिली ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'धर्मेंद्र जी घर लौट आए हैं. हम सभी की प्रार्थनाओं का असर हुआ. कृपया प्राइवेसी का सम्मान करें.' हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने उन्हें घर पहुंचाया. फैंस बाहर जमा हो गए, जो उनकी रिकवरी के लिए दुआएं मांग रहे थे. इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दोस्ती की अनोखी मिसाल कायम की. बुधवार शाम को बिग बी खुद अपनी कार ड्राइव करके जुहू वाले बंगले पर पहुंचे. पैपराजी के भारी भीड़ के बीच भी वो रुके नहीं.
वीडियो में दिख रहा है कि अमिताभ चुपचाप गेट की तरफ बढ़े, जैसे पुराने दोस्त से मिलने की जल्दी हो. फैंस चिल्ला रहे थे, 'बिग बी! धर्म जी के लिए दुआ!' यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमिताभ ने ट्विटर पर सिर्फ दो एक्सक्लेमेशन मार्क शेयर किए, जो शायद चिंता जता रहे थे. लेकिन अब सब राहत की सांस ले रहे हैं. हाल ही में धर्मेंद्र 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे और अगली 'इक्कीस' में अमिताभ के पोते अगस्त्य नंदा के साथ होंगे.
उम्र के इस पड़ाव पर भी दोनों की बॉन्डिंग वैसी ही मजबूत है. धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर पर सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल जैसे सितारे हॉस्पिटल पहुंचे थे. यहां तक कि गोविंदा, जो खुद हाल ही में बीमार पड़े थे, ने भी विशेज दीं. इंडस्ट्री ने कई इवेंट्स कैंसल कर दिए.