
इंतजार होगा खत्म, जानें कब OTT पर आएंगी ये धांसू वेब सारीज
Babli Rautela
2025/07/17 09:54:30 IST

द फैमिली मैन 3
मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन 3 इस साल अक्टूबर-नवंबर में प्राइम वीडियो पर आएगी. यह थ्रिलर ड्रामा नए रहस्य और एक्शन से भरा होगा.
Credit: Social Media
स्पेशल ऑप्स 2
के के मेनन की स्पेशल ऑप्स 2, 18 जुलाई 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. हिम्मत सिंह की आतंकी साजिशों के खिलाफ़ लड़ाई जारी रहेगी.
Credit: Social Media
वेडनेसडे 2
जेना ओर्टेगा की वेडनेसडे सीजन 2 का भाग 1, 6 अगस्त 2025 और भाग 2, 3 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर आएगा. यह सीरीज रोमांच और हास्य से भरी होगी.
Credit: Social Media
स्ट्रेंजर थिंग्स 5
नेटफ्लिक्स की स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का टीजर 16 जुलाई को रिलीज़ होगा. यह साइंस-फिक्शन सीरीज का आखिरी सीजन दर्शकों को रोमांचित करेगा.
Credit: Social Media
मंडला मर्डर्स
वाणी कपूर अभिनीत मंडला मर्डर्स 25 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. यह थ्रिलर गुप्त समाज की हत्याओं के रहस्य को उजागर करेगा.
Credit: Social Media
मिर्जापुर 4
मिर्जापुर का चौथा सीजन प्राइम वीडियो पर 2025 में धमाल मचाने को तैयार है. कालीन भैया और गुड्डू की जंग नए मोड़ लेगी.
Credit: Social Media
द लेजेंड ऑफ हनुमान 4
डिज्नी+ हॉटस्टार पर द लेजेंड ऑफ हनुमान 4, 2025 में आएगा. यह एनिमेटेड सीरीज पौराणिक कथाओं को नए अंदाज में पेश करेगी.
Credit: Social Media
पंचायत 3
पंचायत का तीसरा सीजन 2025 में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. जितेंद्र कुमार की सादगी और हास्य दर्शकों को फिर लुभाएगा.
Credit: Social Media
पाताल लोक 2
जयदीप अहलावत की पाताल लोक 2, 2025 में प्राइम वीडियो पर आएगी. यह क्राइम ड्रामा नई कहानी के साथ दर्शकों को बांधे रखेगा.
Credit: Social Media