पंचायत फेम सुनीता रजवार ने बनाया प्रकृति को समर्पित अनोखा लोकपर्व हरेला
Babli Rautela
2025/07/17 10:28:56 IST
हरेला उत्सव में डूबी सुनीता राजवर
पंचायत फेम सुनीता राजवर ने कल अपने घर पर हरेला उत्सव मनाया, जो उत्तराखंड का पारंपरिक लोक त्योहार है.
Credit: Facebookउत्तराखंड की बेटी
सुनीता मूल रूप से उत्तराखंड हल्द्वानी की रहने वाली हैं और इस त्योहार से अपनी जड़ों से जुड़ाव दिखाया.
Credit: Facebookप्रकृति पूजा का अनोखा अंदाज
उन्होंने भगवान शिव और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों के सामने प्रसाद चढ़ाया, जिसमें पत्ते और फूल और धान यानी हरेला सजाए गए.
Credit: Facebookसादगी भरा पल
सुनीता ने परंपरागत पहनावे में थाली में भोग लगाकर उत्सव की शुरुआत की, जो उनकी सादगी को दर्शाता
Credit: Facebookप्रकृति से प्यार
हरेला, जो प्रकृति और नई फसल का प्रतीक है, को मनाने में सुनीता ने हरी घास और फूलों का उपयोग किया.
Credit: Facebookसांस्कृतिक गौरव
इस दौरान उनके घर में उत्तराखंडी परंपराओं का रंग दिखा, जिसमें देवी-देवताओं की तस्वीरें और किताबें सजी थीं.
Credit: Facebookदर्शकों के लिए संदेश
सुनीता ने अपने फैंस से इस त्योहार को मनाने और पर्यावरण को बचाने की अपील की.
Credit: Facebook