menu-icon
India Daily

Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend: अमिताभ बच्चन भी हुए 'लबूबू' डॉल के दीवाने? कार में दिखाई गुड़िया की झलक, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपने अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले लबूबू ट्रेंड को जॉइन कर लिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी कार में लबूबू गुड़िया की एक मजेदार झलक शेयर की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan Joins Labubu Trend: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा अपने अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले लबूबू ट्रेंड को जॉइन कर लिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी कार में लबूबू गुड़िया की एक मजेदार झलक शेयर की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया. आइए जानते हैं इस वायरल ट्रेंड और अमिताभ के पोस्ट के बारे में...

'लबूबू' गुड़िया का जलवा

इस साल लबूबू गुड़िया ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचाई. यह प्यारी सी प्लश टॉय फैशन एक्सेसरी बनकर उभरी, जिसे कई बॉलीवुड सितारों ने अपनाया. अनन्या पांडे, मौनी रॉय, शिल्पा शेट्टी, उर्वशी रौतेला और पश्मीना रोशन जैसे सितारे इस ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं. अब अमिताभ बच्चन ने भी इस क्रेज को अपनाकर फैंस को सरप्राइज दिया है.

अमिताभ का मजेदार वीडियो

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी कार में लबूबू गुड़िया नजर आ रही है. वीडियो में उनकी दमदार आवाज में वे कहते हैं, 'लेडीज एंड जेंटलमेन, प्रेजेंटिंग द लबूबू, नाउ इन माय कार.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, '#Labubu ..' इस वीडियो ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया. गायक और नेता बाबुल सुप्रियो ने कमेंट किया, 'हाहा, द ओरिजिनल ओजी! उनकी आवाज और करिश्मा... लकी लबूबू, जो उनके साथ है.'

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

अमिताभ का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. कुछ फैंस ने उनके इस मजेदार अंदाज की तारीफ की, तो कुछ ने इसे हैरानी भरा बताया. उनकी हर अदा को फैंस पसंद करते हैं और इस बार भी उन्होंने अपने यूनिक स्टाइल से सबका ध्यान खींचा. 

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बच्चन परिवार की धूम

हाल ही में अमिताभ ने एक और उपलब्धि शेयर की. उन्होंने जया बच्चन और अभिषेक बच्चन को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. अमिताभ ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि एक ही परिवार के तीन सदस्यों को एक ही दिन तीन पुरस्कार मिलना गर्व की बात है. उन्होंने जया को 70 साल के फिल्मफेयर सम्मान, अभिषेक को 2025 का बेस्ट एक्टर और खुद को 70 साल के सेलिब्रेशन अवॉर्ड के लिए बधाई दी.