menu-icon
India Daily

नवरात्रि के मौके पर अमिताभ बच्चन अचानक क्यों बांटने लगे हेलमेट, वीडियो शेयर कर बताया किससे ली प्रेरणा?

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी सादगी और प्रशंसकों के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं. पिछले 43 सालों से यानी 1982 से वह हर रविवार को मुंबई में अपने बंगले 'जलसा' के बाहर प्रशंसकों से मिलते हैं. इस मुलाकात में सैकड़ों लोग उनके एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं. इस बार अमिताभ ने अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात को और खास बनाया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan Video
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan Video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी सादगी और प्रशंसकों के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं. पिछले 43 सालों से यानी 1982 से वह हर रविवार को मुंबई में अपने बंगले 'जलसा' के बाहर प्रशंसकों से मिलते हैं. इस मुलाकात में सैकड़ों लोग उनके एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं. इस बार अमिताभ ने अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकात को और खास बनाया. उन्होंने न केवल प्रशंसकों से बातचीत की, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट भी बांटे और नवरात्रि के मौके पर डांडिया स्टिक्स भी दिए.

अमिताभ ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस पहल के पीछे की प्रेरणा शेयर की. उन्होंने बताया कि उनकी यह पहल 'हेलमेट मैन' के नाम से मशहूर कुमार के काम से प्रभावित थी. कुमार बाइक सवारों को मुफ्त में हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हैं.

अमिताभ ने लिखा, 'केबीसी में 'हेलमेट मैन' से मिलने का सौभाग्य मिला, जो बाइक सवारों को सुरक्षा के लिए हेलमेट देते हैं. यह मेरे लिए एक सीख थी. इसलिए मैंने रविवार को प्रशंसकों से मुलाकात के दौरान डांडिया के लिए स्टिक्स और जितने संभव हो सके, उतने हेलमेट बांटे. हर दिन कुछ नया सिखाता है.'

नवरात्रि के मौके पर बिग बी ने फैंस पर लुटाया प्यार

यह पहल न केवल प्रशंसकों के लिए खास थी, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक शानदार प्रयास था. अमिताभ का यह कदम उनके प्रशंसकों के बीच और भी प्यार और सम्मान बढ़ाने वाला है. नवरात्रि के मौके पर डांडिया स्टिक्स बांटने से उत्सव का माहौल और रंगीन हो गया. अमिताभ की यह सादगी और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणा है. वह न सिर्फ एक महान अभिनेता हैं, बल्कि एक ऐसे शख्स भी हैं, जो अपने कार्यों से समाज को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं.