menu-icon
India Daily

Poonam Pandey Video: रामलीला में मंदोदरी बनने के लिए तन-मन से शुद्ध रहना चाहती हैं पूनम पांडे, वीडियो जारी कर किया बड़ा ऐलान

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का केंद्र हैं अभिनेत्री पूनम पांडे, जो इस रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं. यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त लव-कुश रामलीला समिति ने पूनम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस भूमिका को लेकर अपनी खुशी जाहिर की. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Poonam Pandey Role
Courtesy: social media

Poonam Pandey Role: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार चर्चा का केंद्र हैं अभिनेत्री पूनम पांडे, जो इस रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने जा रही हैं. यूनेस्को द्वारा मान्यता प्राप्त लव-कुश रामलीला समिति ने पूनम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस भूमिका को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

पूनम ने वीडियो में कहा, 'दिल्ली के लाल किले में होने वाली लव-कुश रामलीला में मुझे मंदोदरी का किरदार निभाने का मौका मिला है. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है, जो रावण की पत्नी थीं. मैं इसे लेकर बहुत खुश और एक्साइटेड हूं.' उन्होंने सादगी भरे अंदाज में यह बात कही, जिसमें वह सफेद कुर्ते में नजर आईं. पूनम का यह लुक उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

इसके साथ ही पूनम ने नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह इस पवित्र अवसर पर तन-मन से शुद्ध रहना चाहती हैं. यह फैसला उनके किरदार और रामलीला के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है. पूनम का यह कदम उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

एक्ट्रेस ने पूरे नवरात्रि व्रत रखने का किया ऐलान

इसके साथ ही पूनम ने नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वह इस पवित्र अवसर पर तन-मन से शुद्ध रहना चाहती हैं. यह फैसला उनके किरदार और रामलीला के प्रति उनकी गंभीरता को दर्शाता है. पूनम का यह कदम उनके प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

'पूनम इस किरदार को बखूबी निभाएंगी'

हालांकि पूनम के इस किरदार को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए हैं. कुछ लोग उनके चयन पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन लव-कुश रामलीला समिति ने पूनम का समर्थन किया है. समिति का कहना है कि पूनम इस किरदार को बखूबी निभाएंगी. मंदोदरी का किरदार रामायण में बेहद महत्वपूर्ण है, जो अपनी बुद्धिमत्ता और साहस के लिए जानी जाती है. पूनम के प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि वह मंदोदरी के किरदार को कैसे जिंदा करती हैं. लव-कुश रामलीला का यह आयोजन हर साल की तरह इस बार भी दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव होने वाला है.