मुंबई: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को शुरू हुआ था और अब तक नौ हफ्ते पूरे कर चुका है. इस दौरान कई कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं, वहीं कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी हैं. शो के अंदर हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं.
इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि मशहूर संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक शो से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाल अपनी खराब हेल्थ के चलते बिग बॉस का सफर बीच में ही छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन अमाल के पिता डब्बू मलिक की एक पोस्ट ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'बहुत हो गया... अब बास... मिलते हैं 28 अक्टूबर... संगीत ही हमारी असली नियति है.'
Bahut Hogaya .. Ab Bass … Milten Hain 28th Oct …. Music is our real destiny
— Daboo Malik (@daboomalik) October 24, 2025Also Read
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि शायद अमाल शो से बाहर हो रहे हैं और अपने म्यूजिक करियर पर वापस लौट रहे हैं.
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में डब्बू मलिक घर में नजर आए थे. उन्होंने अपने बेटे को गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी थी. उस दौरान घर में अमाल और कंटेस्टेंटकुनिका के बीच झगड़ा हुआ था, जब कुनिका ने अमाल की प्लेट उठाकर किचन में फेंक दी थी.
इस पर डब्बू ने कहा, 'मैं ये कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ा लेकिन अपनी ज़ुबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा. तुझे जीत के आना है. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से व्यवहार करेगा.' डब्बू की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और कई फैन्स ने अमाल के स्वभाव पर अपनी राय दी थी.
डब्बू मलिक की पोस्ट में 28 अक्टूबर का जिक्र होने के बाद फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि उस दिन शायद कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह अमाल के शो से बाहर आने की तारीख हो सकती है, जबकि कुछ का कहना है कि शायद वे किसी म्यूजिकल सरप्राइज के साथ लौटने वाले हैं. हालांकि, चैनल की ओर से अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.