menu-icon
India Daily

'बहुत हो गया... अब बास...', बिग बॉस 19 से बाहर होंगे अमाल मलिक? पिता ने दी अपडेट

बिग बॉस 19 के चर्चित कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक के शो छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं. उनके पिता डब्बू मलिक की सोशल मीडिया पोस्ट ने फैन्स को हैरान कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Amaal Mallik Exit
Courtesy: Instagram (@jiohotstar)

मुंबई: कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को शुरू हुआ था और अब तक नौ हफ्ते पूरे कर चुका है. इस दौरान कई कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं, वहीं कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी हैं. शो के अंदर हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं.

इसी बीच खबरें सामने आई हैं कि मशहूर संगीतकार और सिंगर अमाल मलिक शो से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमाल अपनी खराब हेल्थ के चलते बिग बॉस का सफर बीच में ही छोड़ने पर विचार कर रहे हैं.

डब्बू मलिक की किस पोस्ट ने उड़ाई अफवाहें?

हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, लेकिन अमाल के पिता डब्बू मलिक की एक पोस्ट ने फैन्स की उत्सुकता और बढ़ा दी. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'बहुत हो गया... अब बास... मिलते हैं 28 अक्टूबर... संगीत ही हमारी असली नियति है.' 

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई कि शायद अमाल शो से बाहर हो रहे हैं और अपने म्यूजिक करियर पर वापस लौट रहे हैं.

वीकेंड के वार एपिसोड में दिखें थे डब्बू

बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में डब्बू मलिक घर में नजर आए थे. उन्होंने अपने बेटे को गुस्से पर काबू रखने की सलाह दी थी. उस दौरान घर में अमाल और कंटेस्टेंटकुनिका के बीच झगड़ा हुआ था, जब कुनिका ने अमाल की प्लेट उठाकर किचन में फेंक दी थी.

इस पर डब्बू ने कहा, 'मैं ये कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़ा लेकिन अपनी ज़ुबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे बेटा. तुझे जीत के आना है. मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से व्यवहार करेगा.' डब्बू की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और कई फैन्स ने अमाल के स्वभाव पर अपनी राय दी थी.

क्या 28 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान?

डब्बू मलिक की पोस्ट में 28 अक्टूबर का जिक्र होने के बाद फैन्स अनुमान लगा रहे हैं कि उस दिन शायद कोई बड़ा ऐलान हो सकता है. कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह अमाल के शो से बाहर आने की तारीख हो सकती है, जबकि कुछ का कहना है कि शायद वे किसी म्यूजिकल सरप्राइज के साथ लौटने वाले हैं. हालांकि, चैनल की ओर से अब तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है.