menu-icon
India Daily

अजय देवगन ने की मेकर्स की जेब ढीली! रकुल ने भी वसूले करोड़ों, जानें 'दे दे प्यार दे 2' की पूरी स्टार कास्ट की फीस

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्मों में कॉमेडी और एक्शन भरपूर देखने को मिलता है. यही वजह है कि फैंस उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों अजय देवगन 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर चर्चा में चल रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
de de pyaar de 2 india daily
Courtesy: imdb

'दे दे प्यार दे 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने इस फिल्म की चर्चा को और हवा दे दी है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

इस बीच फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर भी खुलासा हुआ है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं कि अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और अन्य सितारों ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.

अजय देवगन ने 'दे दे प्यार दे 2' फिल्म के लिए कितने फीस ली? 

एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने 'दे दे प्यार दे 2' में अपने किरदार आशीष के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस मोटी रकम के साथ वे इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं. अजय की दमदार एक्टिंग और स्टार पावर को देखते हुए उनकी फीस जायज लगती है.

रकुल प्रीत सिंह ने भी वसूले करोड़ों

रकुल प्रीत सिंह, जो इस फिल्म में आयशा की भूमिका निभा रही हैं, ने भी अच्छी-खासी फीस वसूली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल को इस फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपये मिले हैं. उनकी केमिस्ट्री और किरदार पहले पार्ट में काफी पसंद किए गए थे और इस बार भी उनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

पिता का किरदार निभाने के लिए आर माधवन ने ली इतनी फीस

फिल्म में आयशा के पिता का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने 9 करोड़ रुपये की फीस ली है. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म में नया रंग लाने वाली है. वहीं जावेद जाफरी को 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच फीस मिली है. आयशा की मां का किरदार निभाने वाली गौतमी कपूर को 1 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

'दे दे प्यार दे 2' की स्टार कास्ट और ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. फैंस को इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा से हंसी, प्यार और मनोरंजन का तगड़ा डोज मिलने की उम्मीद है.