'दे दे प्यार दे 2' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने इस फिल्म की चर्चा को और हवा दे दी है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
इस बीच फिल्म की स्टार कास्ट की फीस को लेकर भी खुलासा हुआ है, जिसने सबका ध्यान खींचा है. आइए जानते हैं कि अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन और अन्य सितारों ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.
एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन ने 'दे दे प्यार दे 2' में अपने किरदार आशीष के लिए सबसे ज्यादा फीस ली है. उन्होंने इस फिल्म के लिए 40 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. इस मोटी रकम के साथ वे इस फिल्म के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं. अजय की दमदार एक्टिंग और स्टार पावर को देखते हुए उनकी फीस जायज लगती है.
रकुल प्रीत सिंह, जो इस फिल्म में आयशा की भूमिका निभा रही हैं, ने भी अच्छी-खासी फीस वसूली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रकुल को इस फिल्म के लिए 4.5 करोड़ रुपये मिले हैं. उनकी केमिस्ट्री और किरदार पहले पार्ट में काफी पसंद किए गए थे और इस बार भी उनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं.
फिल्म में आयशा के पिता का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने 9 करोड़ रुपये की फीस ली है. उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस इस फिल्म में नया रंग लाने वाली है. वहीं जावेद जाफरी को 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच फीस मिली है. आयशा की मां का किरदार निभाने वाली गौतमी कपूर को 1 करोड़ रुपये बतौर फीस दिए गए हैं.
'दे दे प्यार दे 2' की स्टार कास्ट और ट्रेलर को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. फैंस को इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा से हंसी, प्यार और मनोरंजन का तगड़ा डोज मिलने की उम्मीद है.