Allu Arjun Viral Video: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अल्लू अर्जुन ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक घटना के कारण सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं हैं. एक्टर, जो वेव्स 2025 इवेंट में हिस्सा लेने मुंबई आए थे, शुक्रवार (2 मई) को एयरपोर्ट पर देखे गए. हालांकि, इस मौके पर उनकी एक हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया, और यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
इंस्टाग्राम पर एक सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर के शेयर किए गए एक वीडियो में अल्लू अर्जुन एक फैन के साथ सेल्फी लेने से मना करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में, जब पुष्पा एक्टर अपनी कार से बाहर निकलते हैं, एक फैन विनम्रता से उनके पास जाकर सेल्फी लेने का अनुरोध करता है. लेकिन, एक्टर ने बिना रुके ही फैन के कंधे पर थपथपाया और आगे बढ़ गए.
जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद गए. सोशल मीडिया यूजर्स ने अल्लू अर्जुन पर ‘रवैया’ दिखाने और विनम्रता की कमी का आरोप लगाया, वहीं दूसरी तरफ कुछ फैंस एक्टर का बचाव भी किया. उन्होंने तर्क दिया कि सेलिब्रिटी का जीवन अक्सर व्यस्त और तनावपूर्ण होता है, और वे भी इंसान हैं, जिन्हें कभी-कभी अकेले रहने की जरूरत होती है.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'रवैया लेकर क्या होगा सर जी? एक दिन तो मिलना मिट्टी में ही है.' जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इन्हीं फैंस की वजह से इनकी फिल्में 1000+ करोड़ बनती हैं.. और इनमें 1000% अहंकार होता है.' इसके अलावा, तीसरे ने लिखा, 'मेरे फैंस मेरी सेना हैं... बस शब्द... एक तस्वीर के लिए 5 सेकंड लगते हैं लेकिन यह इस तरह खत्म हो जाता है, केवल फिल्म प्रचार के समय उन्हें लोगों के प्यार की जरूरत होती है.'
कुछ यूजर्स ने अल्लू अर्जुन का पक्ष लिया और कहा कि यह एक्टर का व्यक्तिगत मामला है. कई फैंस ने यह भी कहा कि अल्लू अर्जुन कभी भी फैंस के साथ सेल्फी के लिए पोज नहीं देते हैं, और यह उनकी आदतों का हिस्सा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'प्रसिद्ध हस्तियों के पास हमेशा व्यस्त कार्यक्रम होते हैं और वे आम इंसान हैं. हमें उन्हें उनकी प्राइवेसी देने की जरूरत है.'
काम की बात करें तो अल्लू अर्जुन की अगली बड़ी फिल्म AA22xA6 है, जिसमें वह निर्देशक एटली के साथ काम कर रहे हैं. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की 22वीं फिल्म होगी और भारतीय सिनेमा के लिए एक नया सिनेमाई अनुभव लाने का वादा करती है.