menu-icon
India Daily

Milk Price Increase: महंगा हुआ हर घूंट... पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम; तुरंत जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

Milk Price Increase: लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने मदर डेयरी और अमूल के बाद दूध की कीमतों में वृद्धि की है. आधा लीटर और एक लीटर के पैकेट पर एक-एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो लागत में वृद्धि के कारण है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Milk Price Increase
Courtesy: Social Media

Milk Price Increase: अमूल, मदर डेयरी और ज्ञान के बाद अब लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. यह बढ़ोतरी 4 मई शनिवार से लागू हो गई है. नई कीमतों के तहत अब उपभोक्ताओं को हर पैक पर एक-एक रुपये ज्यादा चुकाने होंगे.

किस पैक पर कितना हुआ महंगा दूध

  • महाप्रबंधक विकास बालियान ने जानकारी दी कि उत्पादन लागत में इजाफे की वजह से यह फैसला लिया गया है.
  • फुलक्रीम दूध का एक लीटर पैक अब 69 रुपये में मिलेगा, जो पहले 68 रुपये था. आधा लीटर पैक की कीमत 34 से बढ़कर 35 रुपये कर दी गई है.
  • टोंड मिल्क का एक लीटर पैक अब 57 रुपये में मिलेगा, पहले यह 56 रुपये में बिक रहा था. आधा लीटर का पैक 28 की जगह 29 रुपये में मिलेगा.
  • स्टैंडर्ड दूध का आधा लीटर पैक अब 32 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 31 रुपये का था.
  • इसके अलावा, पांच लीटर पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दी गई है.

किसानों को मिलेगा लाभ - अध्यक्ष शिखा

बता दें कि पराग की अध्यक्ष शिखा ने कहा, ''हमारे इस फैसले का उद्देश्य किसानों को उनके दूध का उचित मूल्य दिलाना है. लागत बढ़ने के साथ-साथ हमें यह भी देखना है कि किसानों की आय भी संतुलित बनी रहे.''

पहले भी कंपनियों ने बढ़ाए थे दाम

इससे पहले अमूल, मदर डेयरी और ज्ञान जैसी प्रमुख डेयरी कंपनियों ने भी दूध के रेट में इजाफा किया था. लगातार बढ़ती लागत, पशुओं की देखरेख और चारे की कीमत में बढ़ोतरी इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है.

खपत पर असर की आशंका

हालांकि दूध के दाम बढ़ने से आम जनता की जेब पर असर पड़ सकता है. खासकर मध्यम वर्ग और निम्न आयवर्ग के उपभोक्ता इस बढ़ोतरी को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.