Delhi Weather News: IMD ने शनिवार, 3 मई के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, दिल्ली क्षेत्र में भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई जा रही है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है, जिनकी गति 40 किमी/घंटा तक हो सकती है.
अगले हफ्ते की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल और बारिश या आंधी-तूफान की चेतावनी दी है.अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इस चेतावनी के साथ ही शुक्रवार सुबह रिकॉर्ड तोड़ बारिश का भी सामना दिल्लीवासियों ने किया. सफदरजंग, जो दिल्ली का प्रमुख मौसम स्टेशन है वहां 6 घंटे के भीतर 77 मिमी बारिश दर्ज की. यह 1901 के बाद मई महीने की दूसरी सबसे अधिक 24 घंटे की बारिश थी.
इस भारी बारिश ने दिल्ली में भारी तबाही मचाई. नजफगढ़ में एक घर गिरने से महिला और उनके तीन छोटे बच्चों की मौत हो गई. घर पर एक पेड़ गिरने से यह हादसा हुआ. मृतकों की पहचान ज्योति (26), आर्यन (7), ऋषभ (5) और प्रियंश (7 महीने) के रूप में हुई है. महिला के पति को मामूली चोटें आईं हैं.
शुक्रवार के दिन maximum temperature 29.1 डिग्री सेल्सियस था. यह पिछले दो सालों में मई का सबसे कम तापमान था. Minimum temperature 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री कम था. नमी का स्तर 100 प्रतिशत से 60 प्रतिशत के बीच था. दिल्ली के कई इलाकों से टूटे हुए पेड़ और जलमग्न सड़कों की तस्वीरें सामने आईं. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आए, जिनमें मिंटो रोड पर आधे डूबे वाहन पानी में तैरते हुए दिखे