menu-icon
India Daily

अल्लू अर्जुन को नहीं मिली राहत, संध्या थिएटर भगदड़ केस में जमानत पर सुनवाई फिर टली

संध्या थिएटर भगदड़ केस में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पर हैदराबाद के 'नामपल्ली जिला न्यायालय' ने जमानत याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी तक टाल दी है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
allu arjun
Courtesy: x

Allu Arjun: संध्या थिएटर भगदड़ केस में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, सोमवार को हैदराबाद के 'नामपल्ली जिला न्यायालय' ने संध्या थिएटर भगदड़ मामले में तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन की जमानत याचिका पर सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए टाल दी है.

बीते 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना में अभिनेता को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था और बाद में 50,000 रुपये का बॉंड भरने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

 अल्लू अर्जुन की जामनत पर 3 जनवरी तक टली सुनवाई 

सोमवार, 30 दिसंबर को इसी मामले को लेकर नामपल्ली जिला न्यायालय में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब सुनवाई को 3 जनवरी तक टाल दिया गया है. बता दें गिरफ्तारी के बाद जब अभिनेता को चंचलगुडा जेल से रिहा किया गया था, तो उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन नियमित जमानत के लिए उन्हें निचली अदालत में जाने को कहा था.

ये फैसला ऐसे समय पर आया जब कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन अपनी टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ दर्ज संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अदालत के सामने वर्चुअली पेश हुए थे. 27 दिसंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद अभिनेता को आगे की कार्यवाही के लिए अदालत के सामने पेश होना पड़ा था.

संध्या थिएटर भगदड़ मामला

बता दें, यह घटना 4 दिसंबर को 'संध्या थिएटर' में फिल्म 'पुष्पा 2' के प्रीमियर के दौरान हुई थी. अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर चेतावनी दिए जाने के बावजूद, अल्लू अर्जुन थिएटर जा पहुंचे थे. इसी दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी भीड़ जमा हो गई थी. जब प्रशंसकों ने उन्हें देखा, तो अफरा-तफरी मच गई और हंगामे के कारण रेवती नाम की 35 वर्षीय महिला की दुखद मौत हो गई. इस दौरान उसका बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के निर्माताओं ने मृतक के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.

सम्बंधित खबर