Pushpa 3 Confirm: दुबई में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA 2025) का मंच इस बार पुष्पा 2: द रूल की ऐतिहासिक सफलता के नाम रहा है. फिल्म ने न केवल पांच बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए बल्कि इसी दौरान फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने दर्शकों को बड़ा सरप्राइज देते हुए पुष्पा 3: द रैम्पेज की आधिकारिक घोषणा भी कर दी.
SIIMA में टीम पुष्पा जब मंच पर पहुंची तो होस्ट ने फिल्म का मशहूर डायलॉग 'पार्टी लेधा पुष्पा?' कहकर माहौल बना दिया है. इसके बाद उनसे सीधा सवाल किया गया कि पुष्पा 3 बनेगी या नहीं. फिल्म डायरेक्टर सुकुमार ने पहले निर्माता और अल्लू अर्जुन की ओर देखा और फिर मुस्कुराते हुए कहा, 'जाहिर है, पुष्पा 3 उंदी'. इस घोषणा के साथ ही पूरे हॉल में तालियों और जयकारों की गूंज सुनाई दी.
SIIMA 2025 में पुष्पा 2: द रूल ने पांच कैटेगरीज में जीत हासिल की—
इस उपलब्धि के बाद अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'SIIMA, आपके निरंतर प्यार और पहचान के लिए धन्यवाद. लगातार तीन SIIMA पुरस्कार जीतना वाकई एक विनम्र पल है. यह जीत मेरे डायरेक्टर, कलाकारों, तकनीशियनों और निर्माताओं को समर्पित है. और सबसे ज्यादा अपने फैंस को, उनके अटूट समर्थन के लिए.'
पुष्पा: द राइज (2021) ने महामारी के बावजूद ₹350 करोड़ की कमाई की थी और उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई.
पुष्पा 2: द रूल (2024) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए ₹1871 करोड़ कमाए और भारतीय सिनेमा की दूसरी सबसे ज्दाया कमाई करने वाली फिल्म बनी.
अल्लू अर्जुन का किरदार पुष्पा राज—एक मजदूर से लेकर लाल चंदन तस्कर बनने तक का सफर—दर्शकों के बीच आइकॉनिक बन चुका है.