menu-icon
India Daily

मार्नस लाबुशेन की फिरकी पर नाचे बल्लेबाज, टी20 मैच में हैट्रिक लेकर मचाया गदर

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक टी20 मैच में हैट्रिक लेकर तहलका मचाया. उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई और चैंपियन बनाया.

Marnus Labuschagne
Courtesy: Social Media

Marnus Labuschagne: ऑस्ट्रेलिया के रेडलैंड्स टाइगर्स ने KFC T20 मैक्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में टाइगर्स ने वैली को 41 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट स्टार मार्नस लाबुशेन और विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पीयरसन ने अहम भूमिका निभाई. लाबुशेन की शानदार हैट्रिक ने वैली के बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया, जबकि पीयरसन की तूफानी शतकीय पारी ने टाइगर्स की जीत की नींव रखी. 

रेडलैंड्स टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर का श्रेय जाता है विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पीयरसन को, जिन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी में ताकत और सटीकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला. पीयरसन ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट्स खेले और टाइगर्स को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी इस पारी ने वैली के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

मार्नस लाबुशेन की हैट्रिक ने पलटा मैच

वैली की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने अपनी फिरकी के जादू से खेल का रुख ही बदल दिया. लाबुशेन ने वैली के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके. उनकी इस हैट्रिक ने वैली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वैली की टीम 18वें ओवर में 150 रनों पर ढेर हो गई, और टाइगर्स ने 41 रनों से यह फाइनल अपने नाम कर लिया.

रेडलैंड्स टाइगर्स की ऐतिहासिक जीत

यह जीत रेडलैंड्स टाइगर्स के लिए एक ऐतिहासिक पल है. कई सालों की मेहनत और समर्पण के बाद टीम ने आखिरकार KFC T20 मैक्स का खिताब जीता. इस जीत ने न केवल क्लब बल्कि पूरे रेडलैंड्स समुदाय को गौरवान्वित किया है. फाइनल में टाइगर्स के खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत रंग लाई.

समुदाय में खुशी की लहर

बोमन के फेडरल मेंबर और टाइगर्स ग्रेड पैट्रन हेनरी पाइक ने इस जीत को क्लब और समुदाय के लिए एक बड़ा मौका बताया. उन्होंने कहा, “रेडलैंड्स टाइगर्स को KFC T20 मैक्स जीतने पर हार्दिक बधाई. जिमी पीयरसन का शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन की हैट्रिक ने इस जीत को यादगार बना दिया. यह जीत खिलाड़ियों, कोचों और स्वयंसेवकों की सालों की मेहनत का नतीजा है. हमें अपने क्लब पर गर्व है.”