menu-icon
India Daily

Video: मुंबई में लालबागचा राजा के विसर्जन में शामिल हुए अनंत अंबानी, धूमधाम से दी गणपति बप्पा को विदाई

मुंबई में दस दिवसीय गणपति उत्सव का अंतिम दिन, अनंत चतुर्दशी, भव्य ढंग से मनाया गया. हजारों भक्त लालबागचा राजा को अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर जमा हुए. इस भव्य विसर्जन में रिलायंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी भी शामिल हुए और उन्होंने भक्तों के बीच बप्पा को श्रद्धांजलि दी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Lalbaugcha Raja's Visarjan Video
Courtesy: X

Lalbaugcha Raja's Visarjan Video: मुंबई में गणपति उत्सव का दस दिवसीय पर्व कल अपने अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर अपने चरम पर पहुंचा. हर साल की तरह इस साल भी हजारों भक्त लालबागचा राजा को अंतिम बार देखने के लिए सड़कों पर उमड़े. इस भव्य विसर्जन यात्रा में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी भी शामिल हुए और उन्होंने भक्तों के बीच खड़े होकर बप्पा को श्रद्धांजलि दी. 

दृश्यों में देखा गया कि लालबागचा राजा धीरे-धीरे मार्ग पर आगे बढ़ रहे थे , जबकि आसपास की सड़कों पर हजारों श्रद्धालु अंतिम दर्शन के लिए मौजूद थे. अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ पहले ही दिन पंडाल में आकर बप्पा के दर्शन और आशीर्वाद ले चुके थे. 

बप्पा को दी अंतिम विदाई

इस विसर्जन यात्रा में महाराष्ट्र की पारंपरिक मर्दानी खेल और लोक कलाओं का भी प्रदर्शन हुआ , जो राज्य की वीरता और सांस्कृतिक परंपराओं का प्रतीक है. सुबह के समय की तस्वीरों में अनंत अंबानी पंडाल के पास भक्तों के बीच नजर आए , जहां भक्तों ने जोरदार भजन और जयकारे के साथ बप्पा को अंतिम विदाई दी. 

बॉलीवुड हस्तियां भी आए  नजर

दोपहर तक लालबाग और अन्य प्रमुख पंडालों के गणपति जैसे चिंचपोलीचा चिंतामणि , बल्लालेश्वर , मुंबइचा राजा और तेजुकाया गणपति मुख्य मार्ग पर पहुंचे. लालबाग के श्रोफ बिल्डिंग के पास श्रद्धालुओं ने गणपति मूर्तियों पर फूलों की बारिश यानी पुष्पवृष्टि की. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे और प्रमुख हस्तियां जैसे मुकेश अंबानी , शिल्पा शेट्टी , समय रैना भी पंडाल में आकर बप्पा की पूजा-अर्चना करते दिखे. 

अन्य शहरों में भी विसर्जन 

मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के अन्य शहरों में भी विसर्जन की तैयारी जोरों पर थी. नागपुर में नागपुरचा राजा का विसर्जन शनिवार को शुरू हुआ , जबकि पुणे में श्री कासबा गणपति की भव्य यात्रा हुई. पुणे में लाखों श्रद्धालु लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक चौक पर अंतिम दर्शन और जुलूस देखने के लिए पहुंचे. इस तरह , महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का 10 दिवसीय समापन भव्य परंपरा , श्रद्धा और उत्साह के साथ हुआ , जहां लाखों लोगों ने बप्पा को अंतिम विदाई दी.