menu-icon
India Daily

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बचाने मैदान में उतरी फराह खान, सोशल मीडिया यूजर को सुनाई खरी-खोटी

Farah Khan-Raj Kundra: बॉलीवुड फिल्म मेकर और यूट्यूबर फराह खान ने शिल्पा शेट्टी के पति, राज कुंद्रा का बचाव किया है, जब एक सोशल मीडिया यूजर ने फराह के शो में उनकी उपस्थिति की आलोचना की थी. बता दें कि फराह ने अपने व्लॉग की शूटिंग के लिए शिल्पा और राज के मुंबई स्थित आवास पर गई थीं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Farah Khan-Raj Kundra
Courtesy: Social Media

Farah Khan-Raj Kundra: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और यूट्यूबर फराह खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनका नया व्लॉग है, जिसमें शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा शामिल हुए हैं. वीडियो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, लेकिन एक सोशल मीडिया यूजर ने फराह पर राज कुंद्रा को शो में लाने को लेकर सवाल उठाए हैं. फराह ने इस ट्रोलिंग का बेबाकी से जवाब देकर राज का बचाव किया है.

फराह खान ने हाल ही में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के मुंबई स्थित घर पर अपने व्लॉग की शूटिंग की है. वीडियो में फराह और शिल्पा हेल्दी मूंग दाल पायसम बनाती नजर आईं. वहीं, राज कुंद्रा भी वीडियो में दिखे और अपनी नई पंजाबी फिल्म मेहर के बारे में बातचीत करते नजर आए. इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिले, लेकिन इसके साथ ही विवाद भी खड़ा हो गया.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने फराह खान को ट्रोल करते हुए लिखा, 'नेपाल से नमस्ते 🇳🇵 बस एक विनम्र निवेदन: आपका शो अपनी सादगी, प्रामाणिकता और विश्वसनीयता के लिए बेहद पॉपुलर है! कृपया विवादास्पद हस्तियों को आपके शो का इस्तेमाल ऐसी जगह पहुंचने के लिए स्प्रिंगबोर्ड की तरह न करने दें जहां वे रहने के लायक भी नहीं हैं.'

यूजर ने आगे आरोप लगाया कि, 'कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी की छवि का गलत कारणों से इस्तेमाल करके एक विवादास्पद छवि बनाई है! महिलाओं का हर स्तर पर सम्मान होना चाहिए और श्री कुंद्रा का व्यवहार बिल्कुल इसके विपरीत था!'

फराह खान का बेबाक जवाब

फराह खान ने इस आलोचना को नजरअंदाज करने के बजाय सीधे जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'आपकी तरह मैं लोगों को उनके द्वारा पढ़ी गई बातों से नहीं आंकती.. मैं उनके साथ समय बिताने के बाद यह तय करती हूं कि आपको लिखी गई हर बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए.. बहुत कुछ बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है.' फराह का यह बयान साफ करता है कि वह राज कुंद्रा के खिलाफ बनी धारणा को केवल खबरों और अफवाहों के आधार पर सही नहीं मानतीं.