Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में कायरन पोलार्ड ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक ठोककर प्रोविडेंस स्टेडियम में दर्शकों का दिल जीत लिया. 18 गेंदों में 54 रन की नाबाद पारी में पोलार्ड ने 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े, जिसके दम पर उनकी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने स्कोरबोर्ड पर 167 रन टांगे. हालांकि, उनकी इस धमाकेदार पारी के बावजूद, गयाना अमेजन वॉरियर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल कर ली.
मैच की शुरुआत में TKR की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. ओपनर एलेक्स हेल्स और कॉलिन मुनरो जल्दी आउट हो गए, जबकि निकोलस पूरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. केसी कार्टी और डैरेन ब्रावो ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी 56 रन की साझेदारी में 61 गेंदें खर्च हो गईं. ब्रावो के 33 रन बनाकर आउट होने के बाद TKR का स्कोर 95/4 था और लग रहा था कि टीम मुश्किल में है.
जब कायरन पोलार्ड क्रीज पर आए, तो खेल का रुख ही बदल गया. उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. हर गेंद पर या तो चौका जड़ा या छक्का उड़ाया. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने TKR के रन रेट को आसमान पर पहुंचा दिया. पोलार्ड ने 300 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
उनकी इस पारी ने CPL के सबसे तेज अर्धशतकों की सूची में उन्हें डेविड मिलर और एविन लुईस के साथ शामिल कर दिया. पारी के आखिरी ओवरों में पोलार्ड ने छक्कों की बरसात कर दी. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत TKR 5 विकेट के नुकसान पर 167 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
Kieron Pollard brings up his fifty in scintillating style! 🔥#CPL25 #CricketPlayedLouder#BiggestPartyInSport #GAWvTKR #RepublicBank pic.twitter.com/zGBFFKkrRF
— CPL T20 (@CPL) September 7, 2025
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. लेकिन शाई होप ने 53 और शिमरन हेटमायर ने 49 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने 83 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला. आखिरी ओवरों में ड्वेन प्रीटोरियस ने 14 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाकर गुयाना को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से जीत दिला दी.