menu-icon
India Daily

Haryana IAS Transfer: हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IAS और 1 HCS अफसर के हुए तबादले, कई जिलों को मिले नए अधिकारी

हरियाणा सरकार ने 20 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला कर नई जिम्मेदारियां सौंपीं. फतेहाबाद डीसी मनदीप कौर को मानव संसाधन विभाग का निदेशक और विशेष सचिव नियुक्त किया गया. फूल चंद मीणा को मानव संसाधन विभाग का आयुक्त-सचिव बनाया गया. कई अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
हरियाणा आईएएस स्थानांतरण
Courtesy: Social Media

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी के तबादले व नई नियुक्तियां की हैं. जारी आदेश के मुताबिक कई जिलों के उपायुक्त और मंडलायुक्त बदले गए हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

फतेहाबाद की उपायुक्त मनदीप कौर को मानव संसाधन विभाग, हरियाणा का निदेशक एवं विशेष सचिव नियुक्त किया गया है. वह विनय प्रताप सिंह का स्थान लेंगी. वहीं रोहतक मंडल के आयुक्त फूल चंद मीणा को हरियाणा सरकार के मानव संसाधन विभाग में आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है. वह सी जी रजनी कंथन की जगह लेंगे.

इन लोगों मिले अतिरिक्त विभाग

राजीव रतन जो वर्तमान में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महानिदेशक तथा करनाल मंडल के आयुक्त हैं उनको अपने पद के साथ-साथ रोहतक मंडल का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है. मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर कुंडरू को अब परिवहन विभाग का एसीएस भी नियुक्त किया गया है. वह टी एल सत्यप्रकाश की जगह लेंगे. सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अनुसूचित जाति-पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ नागरिक संसाधन सूचना विभाग का एसीएस भी बनाया गया है.

इन लोगों का भी हुआ स्थनांनतरण

चरखी दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी का सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं पंचकुला की डीसी मोनिका गुप्ता को स्थानांतरित कर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकुला का प्रशासक और शहरी संपदा का अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है.

विभागीय कार्यों में सुचारूता 

इसके अलावा हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) अधिकारी कपिल कुमार को भी नई जिम्मेदारी दी गई है. वह अपने वर्तमान पदों के साथ कैथल के जिला नगर आयुक्त भी होंगे. वह आईएएस दीपक बाबूलाल करवा की जगह लेंगे. इस फेरबदल को हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक मजबूती और विभागीय कार्यों की सुचारूता को ध्यान में रखकर लागू किया है. कई अधिकारी एक साथ दोहरी जिम्मेदारी निभाएंगे, ताकि विभागीय कार्य प्रभावित न हों.