menu-icon
India Daily

अल्लू अरविंद और बेटे अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास, फिल्म 'पुष्पा 2' ने इतने करोड़ का किया कलेक्शन, जानें कितनी हुई कमाई

पिता और बेटे के इस अचीवमेंट के बाद डिजाइनर रेजुल ने कहा कि- 'फैंस हमेशा से ही अल्लू अरविंद और अल्लू अर्जून की इस जोड़ी के काम को देखना पसंद करते है. मुझे याद है कि जब हम फिल्म गजनी के लिए साउंड कर रहे थे तो तब सिनेमा के लिए काफी मुश्किल समय होता था. लेकिन आज पुष्पा 1 और 2 ने खूब गर्दा उड़ाया हुआ है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
allu arjun
Courtesy: Social Media

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने इन दिनों धमाल मचाया हुआ है. 16 सालों के बाद पिता और बेटे यानी अल्लू अरविंद और अल्लू अर्जुन की इ जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. अल्लू अरविंद और मधु ने पहली ब्लॉकबस्टर गजनी फिल्म देने के बाद अब 18 सालों बाद अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' 1,000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. 

पिता और बेटे के इस अचीवमेंट के बाद डिजाइनर रेजुल ने कहा कि- 'फैंस हमेशा से ही अल्लू अरविंद और अल्लू अर्जून की इस जोड़ी के काम को देखना पसंद करते है. मुझे याद है कि जब हम फिल्म गजनी के लिए साउंड कर रहे थे तो तब सिनेमा के लिए काफी मुश्किल समय होता था. लेकिन आज पुष्पा 1 और 2 ने खूब गर्दा उड़ाया हुआ है. 

अल्लू अरविंद गजनी के निर्माता 

इसके अलावा ट्रेड एनाइलिस्ट तरण आदर्श ने भी पिता और बेटे के इस इतिहास को देखते हुए कहा कि फिल्मों में इतना जलवा दिखाना गजब है. अल्लू अरविंद गजनी के निर्माता थे, जो 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म थी, जो फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. 

आज तेजी से आगे बढ़ते हुए उन्होंने और उनके बेटे अल्लू अर्जुन ने अब  700 करोड़ क्लब की शुरुआत कर दी है. जिसमें जल्द ही वह इसे 800 करोड़ के दायरे में और भी आगे बढ़ाने का इतिहास रचेंगे. 

निर्माता गिरीश जौहर ने की तारीफ

निर्माता गिरीश जौहर ने कहा कि ये एक बड़ी कामयाबी है. ये साफतौर पर दिखाता है कि फिल्मों से पब्लिक कितनी मजबूत तरीके से जुड़ी हुई है. इतने दशकों में ये बेहतरीन फिल्में हैं जिन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड बनाए हैं बल्कि समय की कसौटी पर भी खरी उतरी हैं. अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा2 के निर्माता है. जो कि ये फिल्म लंबे समय तक राज करेगी.  सबसे अच्छी बात ये है कि गजनी और पुष्पा 2 दोनों ने हिंदी में काफी अच्छा काम किया है.