menu-icon
India Daily

Alia Bhatt Cannes 2025: आलिया भट्ट का ये कान्स लुक बना फैंस का फेवरेट, गुच्ची के ग्लैम में नजर आया देसी स्टाइल; देखिए तस्वीरें

Alia Bhatt Cannes 2025: आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में गुच्ची के साड़ी-प्रेरित आउटफिट में जलवा बिखेरा. यह भारतीय परंपरा और अंतरराष्ट्रीय फैशन का अनोखा मेल था, जो वैश्विक मंच पर भारतीय विरासत की सुंदर प्रस्तुति है.

anvi shukla
Edited By: Anvi Shukla
Alia Bhatt Cannes 2025
Courtesy: social media

Alia Bhatt Cannes 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के क्लोजिंग सेरेमनी में ऐसा जलवा बिखेरा कि पूरी दुनिया की निगाहें उनके लुक पर ठहर गईं. यह सिर्फ एक आउटफिट नहीं था, बल्कि भारतीय परंपरा और अंतरराष्ट्रीय हाई फैशन का बेजोड़ संगम था.

स्टाइलिस्ट रिया कपूर द्वारा स्टाइल की गईं आलिया ने गुच्ची के साड़ी-प्रेरित ऑउटफिट में शिरकत की, जिसे फैशन ब्रांड का 'पहला भारतीय साड़ी से प्रेरित प्रयोग' माना जा रहा है. यह लुक न सिर्फ नए ट्रेंड्स की शुरुआत है, बल्कि वैश्विक फैशन मंच पर भारतीय विरासत की शानदार प्रस्तुति भी है.

क्रिस्टल नेट में लिपटा आइकोनिक लुक

आलिया का यह आउटफिट स्किन टोन से मेल खाता, स्वारोवस्की से सजा और गुच्ची के GG मोनोग्राम से भरपूर था. क्रिस्टल नेट से बना यह पारदर्शी लुक बेमिसाल था, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उनका ब्लाउज भी उसी मेटैलिक जाल वाले फैब्रिक में था, जो रेड कार्पेट पर हर किसी की नजरों का केंद्र बना. वहीं, पल्लू को एक लंबे ट्रेन की तरह डिजाइन किया गया, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.

मिनिमल मेकअप, मैक्सिमम इम्पैक्ट

आलिया के लुक में जितनी भव्यता थी, उतनी ही सादगी भी. उन्होंने एक क्लासिक डायमंड रिविएर नेकलेस और मैचिंग ईयर स्टड्स पहने. खुले, वेवी बाल और न्यूड टोन का मेकअप उनके पूरे लुक को संतुलन दे रहा था. उनकी आंखों को बस काजल से ही हाइलाइट किया गया था, जो इस ड्रीमी लुक में एक खूबसूरत कंट्रास्ट दे रहा था.

गुच्ची का 'ईस्ट मीट्स वेस्ट' प्रयोग

गुच्ची हमेशा से अपने क्लासिक इतालवी डिज़ाइनों में नयापन लाता रहा है, लेकिन इस बार उसने भारतीय विरासत को मंच दिया और आलिया ने इसे पूरी गरिमा के साथ पेश किया. यह आलिया का गुच्ची के साथ बतौर ग्लोबल एंबेसडर पहला बड़ा रेड कार्पेट अपीयरेंस था, और उन्होंने इसे इतिहास बना दिया. फैशन जानकारों की मानें तो यह आलिया का अब तक का सबसे बेहतरीन कान्स लुक था.