menu-icon
India Daily

'पाकिस्तानी सरकार के पास कोई पावर नहीं, मैं सीधे सेना से बात करूंगा', जेल में बंद इमरान खान का बड़ा बयान

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का यह बयान पाकिस्तान की राजनीति में नए तनाव को जन्म दे सकता है. उनकी सैन्य प्रतिष्ठान से बातचीत की मांग और PML-N सरकार के खिलाफ कड़े रुख ने देश में चर्चा को तेज कर दिया है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Pakistan’s former Prime Minister Imran Khan
Courtesy: Social Media

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अगस्त 2023 से जेल में हैं, उन्होंने शनिवार (24 मई) को कहा कि वह केवल सैन्य प्रतिष्ठान के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की सरकार को “कठपुतली” करार देते हुए इसके साथ किसी भी चर्चा को बेकार बताया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक खान अप्रैल 2022 में अपनी सरकार के सत्ता से हटने के बाद से कई मामलों का सामना कर रहे हैं.

PML-N सरकार पर उठाए सवाल

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कठपुतली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सरकार के साथ कोई भी बातचीत बेकार है. यह अवैध फॉर्म-47 द्वारा स्थापित सरकार ने दो महीने बर्बाद कर दिए हैं. इसका एकमात्र उद्देश्य झूठी सत्ता पर काबिज रहना है. इसके पास कोई वास्तविक शक्ति नहीं है.” उन्होंने साफ किया कि वह केवल सैन्य प्रतिष्ठान, जो उनके अनुसार वास्तविक शक्ति रखता है, उससे राष्ट्रीय हित में बात करेंगे. खान ने कहा, “मैं कठिनाइयों से नहीं डरता, मेरा संकल्प अटल है.”

कानून का शासन खत्म

खान ने दावा किया कि उनके खिलाफ बनाए गए फर्जी राजनीतिक मामले, जबरन अपहरण और दबाव में दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंसेज PTI कार्यकर्ताओं को पार्टी से अलग करने की साजिश हैं. उन्होंने कहा, “ये सभी साबित करते हैं कि कानून का शासन पूरी तरह खत्म हो चुका है. अब हमारे पास जंगल का कानून है.” खान ने 9 मई 2023 की घटनाओं से जुड़े मुकदमों को “झूठा फ्लैग ऑपरेशन” करार दिया, जिसका मकसद PTI को कुचलना है. उन्होंने कहा, “आज तक कोई सीसीटीवी फुटेज पेश नहीं की गई.

बातचीत की खबरों का खंडन

इमरान खान ने किसी भी बातचीत की खबरों का खंडन करते हुए कहा, “मुझसे कोई बातचीत के लिए नहीं मिला. इसके विपरीत खबरें पूरी तरह झूठी हैं.” उन्होंने परिवार के दौरे और मेडिकल सुविधाओं पर प्रतिबंधों की निंदा की, लेकिन वादा किया, “इसके बावजूद, मैं अपने देश के लिए दृढ़ता से खड़ा रहूंगा.”

सेना प्रमुख की इमरान खान ने की जमकर आलोचना

पाकिस्तान की पूर्व इमरान खान ने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल पदोन्नति पर भी तंज कसा, और X पर लिखा कि “राजा” की उपाधि उनके लिए अधिक उपयुक्त होती. खान के बयान रावलपिंडी की अदियाला जेल से वकीलों के माध्यम से X पर साझा किए जाते हैं.