menu-icon
India Daily

'बॉर्डर 2' देख आलिया भट्ट ने वरुण धवन की एक्टिंग को दी रेटिंग, जानें एक्ट्रेस ने बाकी स्टार्स के बारे में क्या कहा?

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर 2' की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और समीक्षकों और दर्शकों दोनों से इसे खूब सराहना मिल रही है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और अन्य कलाकार शामिल हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'बॉर्डर 2' देख आलिया भट्ट ने वरुण धवन की एक्टिंग को दी रेटिंग, जानें एक्ट्रेस ने बाकी स्टार्स के बारे में क्या कहा?
Courtesy: X

मुंबई: सनी देओल की नई फिल्म 'बॉर्डर 2' थिएटर्स में धमाल मचा रही है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह वॉर ड्रामा दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से खूब प्यार पा रही है. बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही फिल्म अब बॉलीवुड सेलेब्स के दिलों में भी जगह बना चुकी है. ताजा मामला है आलिया भट्ट का, जिन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म की जमकर तारीफ की और खासकर अपने सबसे अच्छे दोस्त वरुण धवन के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा.

'बॉर्डर 2' देख आलिया भट्ट ने वरुण धवन की एक्टिंग को दी रेटिंग

आलिया ने फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ऐसी खूबसूरत फिल्म.. क्या शानदार परफॉर्मेंस दी है पूरी कास्ट ने!!!!!' उन्होंने सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मोना सिंह, मेधा राना, अन्या सिंह जैसे कलाकारों को टैग करते हुए उनकी तारीफ की. फिर आलिया ने वरुण धवन को स्पेशल मेंशन किया. उन्होंने लिखा- 'और मेरा प्यारा दोस्त ने तो पार्क से बाहर मार दिया!!! जो वो सबसे अच्छा करता है, वही किया - हर सिंगल फ्रेम में दिल और जान लगा दी. तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं वरुण धवन, साल की धमाकेदार शुरुआत! पूरी टीम को बधाई.'

Alia Bhatt Reviews Border 2
Alia Bhatt Reviews Border 2 x

यह पोस्ट फैंस के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि आलिया और वरण की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर शुरू किया और आज भी एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं. वरुण ने फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया (PVC) का रोल प्ले किया है, जो 3 ग्रेनेडियर्स से हैं. उनकी वाइफ का किरदार मेधा राना ने निभाया है. 'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की क्लासिक 'बॉर्डर' की अगली कड़ी है, जिसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. 

फिल्म में देशभक्ति, इमोशंस और इंटेंस वॉर सीन का तगड़ा मिश्रण है. रिलीज से पहले वरुण को कुछ ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब रिलीज के बाद फैंस और इंडस्ट्री दोनों तरफ से तारीफों की बौछार हो रही है.वरुण ने खुद पोस्ट में लिखा था कि बचपन में बॉर्डर देखकर उन्हें आर्मी से इंस्पिरेशन मिला और अब इस सीक्वल में काम करना उनके लिए स्पेशल है. फिल्म अभी भी थिएटर्स में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है.