menu-icon
India Daily

आलिया भट्ट ने नेटफ्लिक्स पर देखी 'हक', यामी गौतम का काम देख दिया ऐसा रिव्यू

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद जबरदस्त सराहना मिल रही है. आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर यामी के अभिनय की खुलकर तारीफ की और खुद को उनकी फैन बताया. इससे पहले कई सितारे फिल्म की तारीफ कर चुके हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
आलिया भट्ट ने नेटफ्लिक्स पर देखी 'हक', यामी गौतम का काम देख दिया ऐसा रिव्यू
Courtesy: Social Media

मुंबई: इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर कोर्टरूम ड्रामा हक ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है. यह फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर ओटीटी प्रीमियर के साथ फिल्म को एक नई पहचान मिली. ऐतिहासिक सुप्रीम कोर्ट के एक अहम फैसले से प्रेरित इस कहानी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है, जो एक मजबूत और संवेदनशील महिला की कहानी को पर्दे पर उतारती है. उनके अभिनय को अब तक के करियर का सबसे सशक्त परफॉर्मेंस माना जा रहा है. दर्शकों के साथ साथ अब बॉलीवुड के सितारे भी यामी के काम के मुरीद हो रहे हैं.

आलिया भट्ट ने बताया खुद को यामी की फैन

नेटफ्लिक्स पर फिल्म देखने के बाद आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर यामी गौतम की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि यामी इस फिल्म में शुद्ध कला दिल और हर तरह से गोल्ड हैं. आलिया ने यह भी कहा कि यह उनके पसंदीदा फीमेल परफॉर्मेंस में से एक है. उन्होंने साफ तौर पर माना कि हक देखने के बाद वह यामी की फैन बन गई हैं और आगे भी उनके काम का इंतजार करेंगी.

Haq- India Daily
Haq- India Daily Instagram

पहले भी मिल चुकी है स्टार्स से सराहना

आलिया भट्ट से पहले कियारा अडवाणी भी यामी गौतम के अभिनय की तारीफ कर चुकी हैं. कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था कि उन्होंने नेटफ्लिक्स पर हक देखी और यामी का परफॉर्मेंस शानदार है. इस तरह लगातार बड़े कलाकारों से मिल रही तारीफ ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है.

हक का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है. फिल्म की कहानी एक सामाजिक और कानूनी मुद्दे को बेहद संवेदनशील तरीके से पेश करती है. कोर्टरूम सीन दर्शकों को बांधे रखते हैं और हर किरदार कहानी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. यही वजह है कि फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर भी उतनी ही असरदार साबित हो रही है.