इंडियन आइडल 3 के वीनर प्रशांत तमांग का कैसे हुए निधन?


Shanu Sharma
11 Jan 2026

43 साल की उम्र में निधन

    नई दिल्ली में प्रसिद्ध सिंगर और अभिनेता प्रशांत तमांग ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मात्र 43 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है.

कार्डियक अरेस्ट बनी वजह

    उन्हें अचानक दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के द्वारका स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं

    प्रशांत हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस से लौटे थे और किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं की थी. उनका यह अचानक जाना पूरे संगीत और मनोरंजन जगत के लिए बहुत बड़ा सदमा है.

पुलिस में कांस्टेबल

    प्रशांत तमांग की कहानी भारतीय रियलिटी शो की सबसे प्रेरक कहानियों में शुमार है. दार्जिलिंग में जन्मे प्रशांत ने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में काम किया. पुलिस ऑर्केस्ट्रा में गाते हुए उन्होंने अपना जुनून जिंदा रखा.

इंडियन आइडल सीजन 3

    2007 में बहुत कम संसाधनों और इंडस्ट्री सपोर्ट के साथ उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 3 में हिस्सा लिया. उनकी सच्चाई, मेहनत और मधुर आवाज ने देश भर के दिल जीत लिए.

सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक

    जीत के बाद प्रशांत ने कई यादगार गाने दिए. 'बीर गोरखाली' और 'असारे महिनामा' जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक बने हुए हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान

    'पाताल लोक' वेब सीरीज के सीजन 2 में डेनियल लेचो के रोल में उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. इसके अलावा उन्होंने कई नेपाली फिल्मों में भी काम किया.

परिवार सबसे बड़ी ताकत

    प्रशांत अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. 2011 में उन्होंने गीता थापा से नागालैंड में शादी की. उनकी एक बेटी आरिया है. व्यस्त शेड्यूल और सफलता के बावजूद उन्होंने हमेशा परिवार को सबसे ऊपर रखा. उनका परिवार ही उनकी सबसे बड़ी ताकत था.

More Stories