menu-icon
India Daily

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में नहीं मिला मौका, गंभीर-गिल पर जमकर भड़के फैंस

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर देखने को मिला.

mishra
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्शदीप सिंह को पहले वनडे मैच में नहीं मिला मौका, गंभीर-गिल पर जमकर भड़के फैंस
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. वजह बनी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में जगह न मिलना. फैंस को यह फैसला बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर जमकर नाराजगी जाहिर की.

वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज के साथ हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया. वहीं, अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठना पड़ा. सिराज की वनडे टीम में वापसी हुई लेकिन अर्शदीप की गैरमौजूदगी सबसे बड़ा सवाल बन गई.

हालिया प्रदर्शन में अर्शदीप का पलड़ा भारी

फैंस का गुस्सा इसलिए भी ज्यादा दिखा क्योंकि अर्शदीप सिंह का हालिया प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने तीनों मैच खेले और सबसे किफायती भारतीय तेज गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने कम रन खर्च करते हुए अहम विकेट लिए.

इसके उलट हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन उतना संतुलित नहीं रहा. रन रोकने में अर्शदीप की तुलना में दोनों थोड़े महंगे साबित हुए, बावजूद इसके टीम मैनेजमेंट ने उन्हें तरजीह दी.

घरेलू क्रिकेट में भी दिखाया दम

सिर्फ अंतरराष्ट्रीय ही नहीं घरेलू क्रिकेट में भी अर्शदीप सिंह शानदार लय में नजर आए. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने हाल ही में पांच विकेट लेकर अपनी फिटनेस और फॉर्म का सबूत दिया था. इसके बाद भी उन्हें पहले वनडे में मौका न मिलना फैंस को समझ नहीं आया.

फैंस ने लगाए पक्षपात के आरोप

टीम चयन के बाद सोशल मीडिया पर “पक्षपात” जैसे शब्द ट्रेंड करने लगे. कई फैंस ने कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह लगातार हर्षित राणा को मौके दे रहे हैं, जबकि अर्शदीप को नजरअंदाज किया जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि राणा की बल्लेबाजी क्षमता के कारण उन्हें प्राथमिकता मिल रही है, लेकिन गेंदबाजी के आंकड़ों में अर्शदीप कहीं ज्यादा मजबूत दिखते हैं.

यहां पर देखें फैंस की प्रतिक्रिया-

वनडे भविष्य को लेकर बढ़ी चिंता

अर्शदीप सिंह को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि टीम इंडिया की वनडे योजनाओं में उनकी जगह आखिर कहां है. वह पिछले कुछ समय से भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं लेकिन फिर भी उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पा रहे. 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए फैंस चाहते हैं कि टीम मैनेजमेंट जल्द ही उनकी भूमिका को लेकर साफ तस्वीर पेश करे.

Topics