नई दिल्ली: केरल पुलिस ने कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को आधी रात में यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को फिलहाल पथनमथिट्टा जिले के पुलिस कैंप में ले जाया गया है, अब इस मामले की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जाएगी.
राहुल ममकूटाथिल पर पहले से ही उत्पीड़न के दो मामले दर्ज है. वहीं अब तीसरा मामला भी दर्ज कर लिया गया है. जिनमें बलात्कार, जबरन गर्भपात कराने का दबाव और आर्थिक शोषण जैसे आरोप शामिल हैं. पथनमथिट्टा जिले की एक महिला ने ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी.
पीड़ित महिला ने ईमेल में बताया था कि विधायक ने शादी का झूठा वादा कर संबंध बनाए, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करवाया और आर्थिक रूप से शोषण किया. आरोपी के गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक संदेश शेयर किया.
इस पोस्ट में उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि उन्होंने दर्द, विश्वासघात और न्याय के अभाव के बावजूद उन्हें बोलने का साहस दिया. उन्होंने लिखा कि अंधेरे में जो कुछ किया गया, आपने उसे देखा. आपने उन चीखों को सुना जो कभी दुनिया तक नहीं पहुंचीं. उन्होंने आगे कहा कि जब पीड़िताओं के शरीरों का अपमान हुआ और उनके अजन्मे बच्चों को जबरदस्ती छीन लिया गया, तब केवल विश्वास ने ही उन्हें एक साथ रखा.
पोस्ट में पीड़िता ने गर्भपात के दर्द को सबसे गहराई से व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि हमारे नन्हे फरिश्ते स्वर्ग से हमें क्षमा करें, खासकर गलत लोगों पर भरोसा करने और एक ऐसे व्यक्ति को चुनने के लिए जो हमारे बच्चे का पिता बनने के लायक नहीं था. उन्होंने प्रार्थना की कि गर्भ में मार दिए गए बच्चों की आत्माओं को हिंसा, डर और ऐसी दुनिया से दूर शांति मिले, जहां पीड़िताओं की रक्षा नहीं हो सकी.
उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर हमारे आंसू स्वर्ग तक पहुंचें तो हमारे नन्हे बच्चों को कहना कि आपकी मां ने आपको कभी नहीं भुलाया. हम मांएं आपको अपने दिलों में संजोकर रखेंगी, जब तक हम फिर से आपसे नहीं मिल लेते. उनका यह पोस्ट लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे पढ़कर भावुक हो रहे हैं.