menu-icon
India Daily

Alia Bhatt Former Secretary Arrested: आलिया भट्ट की एक्स सेक्रेटरी हुईं गिरफ्तार, सालों से इस तरह लगा रही थी एक्ट्रेस को चूना

Alia Bhatt Former Secretary Arrested: आलिया भट्ट की एक्स सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी को 76 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. वेदिका पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस से फर्जी बिलों के जरिए मई 2022 से अगस्त 2024 तक धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह घोटाला तब सामने आया जब आलिया की मां, सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ पैसों की शिकायत दर्ज कराई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt Former Secretary Arrested
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt Former Secretary Arrested: मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट की एक्स सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी को 76 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. वेदिका पर आलिया के प्रोडक्शन हाउस से फर्जी बिलों के जरिए मई 2022 से अगस्त 2024 तक धोखाधड़ी करने का आरोप है. इस मामले ने मनोरंजन इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है, क्योंकि यह एक विश्वसनीय कर्मचारी का विश्वासघात की घटना को उजागर करता है.

पुलिस के अनुसार, वेदिका शेट्टी ने फर्जी बिल बनाकर आलिया भट्ट से साइन करवाए और फिर इन पैसों को अपनी दोस्त के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया. इस तरह, दो साल की अवधि में कुल 76 लाख रुपये की हेराफेरी की गई. यह घोटाला तब सामने आया जब आलिया की मां, सोनी राजदान ने वेदिका के खिलाफ पैसों की शिकायत दर्ज कराई. जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज इस मामले के बाद से वेदिका पिछले पांच महीनों से फरार थी. आखिर में उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया और मुंबई की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 10 जुलाई 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

जांच में नए खुलासे की संभावना

मुंबई पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घोटाले के पूरे दायरे का पता लगाया जा सके. अधिकारी वित्तीय रिकॉर्ड्स की बारीकी से जांच कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि क्या इस धोखाधड़ी में कोई दूसरे व्यक्ति भी शामिल था. सोनी राजदान की शिकायत के आधार पर दर्ज प्राथमिकी (एफआईआर) के बाद से जांच तेज हो गई है. यह मामला न केवल वित्तीय विश्वासघात को दर्शाता है, बल्कि प्रोडक्शन हाउस में आंतरिक प्रक्रियाओं की समीक्षा की आवश्यकता को भी उजागर करता है.

आलिया भट्ट का प्रोफेशनल फ्रंट

इस विवाद के बीच, आलिया भट्ट अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में व्यस्त हैं. उन्हें हाल ही में वसंत बाला की फिल्म 'जिगरा' में वेदांग रैना के साथ देखा गया था. आलिया की आगामी फिल्मों में रणबीर कपूर के साथ 'ब्रह्मास्त्र पार्ट टू: देव' और रणबीर कपूर व विक्की कौशल अभिनीत 'लव एंड वॉर' शामिल हैं. इसके अलावा, वह यशराज फिल्म्स की 'अल्फा' में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी. उनकी ये फिल्मों उनके फैंस के बीच उत्साह का विषय बनी हुई हैं.