PM Modi Conferred Brazil’s Highest Civilian Honour: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस दिया गया. यह सम्मान एक बड़ा प्रतीक है और यह केवल दूसरे देशों के बेहद ही अहम लोगों को दिया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने दिया.
उन्होंने भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. साथ ही बिजनेस, पर्यावरण और विकास जैसे वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया.
Brazil confers its highest honour ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ on Indian PM Modi https://t.co/ly6vMdqvPQ pic.twitter.com/hKW9c5A3dD
— Sidhant Sibal (@sidhant) July 8, 2025
इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण है." उन्होंने इस बड़े सम्मान के लिए राष्ट्रपति लूला, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट भी किया. पढ़ें पोस्ट-
I’m honoured to have been conferred ‘The Grand Collar of the National Order of the Southern Cross.’ Gratitude to President Lula, the Government and the people of Brazil. This illustrates the strong affection the people of Brazil have for the people of India. May our friendship… pic.twitter.com/MpKS9FgsES
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2025
उन्होंने कहा कि नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर प्राप्त करके वो बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह ब्राजील के लोगों और भारत के लोगों के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाता है. उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उनकी दोस्ती और भी मजबूत होगी.
#WATCH | Brasilia, Brazil: President Lula confers Brazil's highest civilian honour, the ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’, on PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) July 8, 2025
Source: ANI/DD pic.twitter.com/yZT8O0w4UN
भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति लूला ने भारत और ब्राजील के बीच मजबूत साझेदारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार राष्ट्रपति लूला के दोनों देशों को करीब लाने के प्रयासों का भी सम्मान करता है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार भारत और ब्राजील दोनों देशों के लोगों को मैत्रीपूर्ण और सम्मानजनक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करेगा.