menu-icon
India Daily

Video: द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी को मिला ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान

PM Modi Conferred Brazil’s Highest Civilian Honour: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस दिया गया. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
PM Modi Conferred Brazil’s Highest Civilian Honour
Courtesy: X (Twitter)

PM Modi Conferred Brazil’s Highest Civilian Honour: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस दिया गया. यह सम्मान एक बड़ा प्रतीक है और यह केवल दूसरे देशों के  बेहद ही अहम लोगों को दिया जाता है. यह पुरस्कार उन्हें ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने दिया. 

उन्होंने भारत और ब्राजील के बीच संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया. साथ ही बिजनेस, पर्यावरण और विकास जैसे वैश्विक मुद्दों पर साथ मिलकर काम करने के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया. 

140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण- पीएम मोदी:

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, "यह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व और भावनात्मक क्षण है." उन्होंने इस बड़े सम्मान के लिए राष्ट्रपति लूला, ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट भी किया. पढ़ें पोस्ट-

उन्होंने कहा कि नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस का ग्रैंड कॉलर प्राप्त करके वो बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह ब्राजील के लोगों और भारत के लोगों के बीच मजबूत दोस्ती को दर्शाता है. उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उनकी दोस्ती और भी मजबूत होगी. 

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रपति लूला ने भारत और ब्राजील के बीच मजबूत साझेदारी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार राष्ट्रपति लूला के दोनों देशों को करीब लाने के प्रयासों का भी सम्मान करता है. पीएम मोदी ने कहा कि यह पुरस्कार भारत और ब्राजील दोनों देशों के लोगों को मैत्रीपूर्ण और सम्मानजनक संबंध बनाने के लिए प्रेरित करेगा.