menu-icon
India Daily

ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह नहीं! मोर्ने मोर्कल ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो इंग्लैंड में गेंद के साथ करेगा कमाल

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित होने वाले हैं. हालांकि, टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को उम्मीद है कि नीतिश कुमार रेड्डी गेंद के साथ कुछ कमाल दिखाएंगें.

Morne Morkel
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए एक नई उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी गेंद से कमाल दिखा सकते हैं और उन्हें इस सीरीज में ज्यादा गेंदबाजी का मौका मिलना चाहिए. 

जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के बावजूद मोर्कल की नजरें रेड्डी पर हैं, जो इंग्लिश हालात में टीम के लिए खास भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि रेड्डी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्ले के साथ अहम भूमिका निभाई थी और अब इंग्लैंड में मोर्कल को रेड्डी को गेंद से उम्मीद है.

नितीश रेड्डी की गेंदबाजी में छिपा है जादू

मोर्ने मोर्कल ने नितीश रेड्डी की तारीफ करते हुए कहा, "रेड्डी में गजब का हुनर है. वह ऐसी जादुई गेंद फेंक सकता है, जो बल्लेबाज को हैरान कर दे. लेकिन उसे लगातार अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, और यह हमारा लक्ष्य है कि हम इस पर काम करें. यह उसके खेल के लिए भी जरूरी है." रेड्डी ने पिछले साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ा था. अब वह शार्दुल ठाकुर के साथ टीम में जगह के लिए मुकाबला कर रहे हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट में रेड्डी ने 26.5 ओवर फेंके और 2 विकेट लिए.

मोर्कल की रेड्डी को सलाह

मोर्कल ने कहा, "मैंने रेड्डी से बात की है और उसे चुनौती दी है कि वह और ज्यादा गेंदबाजी करे. मैं चाहता हूं कि गेंद ज्यादातर उसके हाथों में हो. हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले से क्या कर सकता है. लेकिन अगर टीम को इन हालात में गेंदबाजी के विकल्प चाहिए, तो रेड्डी से हमें बड़ी उम्मीदें हैं."

उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंग्लिश पिचों पर रेड्डी की गेंदबाजी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. 20 जून से लीड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए रेड्डी या शार्दुल में से किसे चुना जाए, इस सवाल पर मोर्कल ने संतुलित जवाब दिया, "हमारी गेंदबाजी इकाई के लिए टेस्ट मैचों में सही तालमेल बनाना जरूरी है."