अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. अभी हाल ही में एक्टर को कोरोना हुआ है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार की इस दौरान फिल्म सरफिरा भी आई है जिसको लेकर अभिनेता काफी चर्चा में हैं. लगातार फ्लॉप देने के बाद लोगों को अक्षय कुमार की इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन एक्टर की ये मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. अब अभिनेता ने अपने काम को लेकर खुलकर बात की है.
कुछ दिन पहले एक्टर से सवाल किया गया था कि वह एक साल में 4 फिल्में करते हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाता है इस पर आपका क्या कहना है. एक्टर ने कहा कि वो 8 घंटे की शिफ्ट में सिर्फ टॉयलेट के लिए ब्रेक लेते हैं. अब अक्षय कुमार का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षय कुमार बॉलीवुड के डिसिप्लिन एक्टर्स में से एक है जो शूटिंग के समय काफी फोकस होकर काम करते हैं और वो अपने काम को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं. उन 8 घंटे में वो सिर्फ अपना समय काम को देते हैं. अभिनेता ने आगे बताया कि आप मेरी डायरेक्टर सुधा से पूछ सकते हैं कि जब मैं काम करने जाता हूं तो सिर्फ काम पर ध्यान देता हूं, मैं अपनी वैनेटी वैन में भी नहीं जाता हूं. एक बार सेट पर पहुंच गया तो वहीं का होकर रहना चाहता हूं.
अक्षय ने कहा 8 घंटे काम करने के बाद मैं अपने शरीर को 8 घंटे की नींद दो घंटे खाना खाने के लिए और 2 घंटे वर्कआउट के लिए निकालता हूं. समय की हर किसी को इज्जत करनी चाहिए.