menu-icon
India Daily

सिनेमाघर के बाहर ये किस हाल में पहुंचे अक्षय कुमार, नहीं पहचान पाए लोग... वीडियो शेयर कर बताया लोगों का रिएक्शन

Akshay Kumar Interview: अक्षय कुमार ने अपनी नई रिलीज ‘हाउसफुल 5’ के लिए दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. रविवार को वह मुंबई के बांद्रा में एक थिएटर के बाहर मास्क पहनकर पहुंचे और फिल्म देखकर निकल रहे लोगों से गुमनाम रूप से रिव्यू लिया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Akshay Kumar Interview
Courtesy: Social Media

Akshay Kumar Interview: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार ने अपनी नई रिलीज ‘हाउसफुल 5’ के लिए दर्शकों का रिएक्शन जानने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. रविवार को वह मुंबई के बांद्रा में एक थिएटर के बाहर मास्क पहनकर पहुंचे और फिल्म देखकर निकल रहे लोगों से गुमनाम रूप से रिव्यू लिया. इस मजेदार घटना का वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है.

अक्षय ने ‘हाउसफुल 5’ में इस्तेमाल हुआ मास्क पहनकर अपना चेहरा छिपाया और बांद्रा के थिएटर के बाहर दर्शकों से बात की. वीडियो में वह लोगों से पूछते नजर आए, 'हाउसफुल 5 कैसी लगी? कौन सा किरदार सबसे अच्छा लगा?' कुछ दर्शकों ने उत्साह से जवाब दिया, तो कुछ असहज होकर उन्हें नजरअंदाज करते दिखे. अक्षय ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'बस यूं ही मैंने आज बांद्रा में हाउसफुल 5 शो से बाहर आने वाले लोगों का इंटरव्यू लेने और किलर मास्क पहनने का फैसला किया. पकड़ा जाने वाला था आखिर में लेकिन भाग गया उससे पहले. मस्त अनुभव.'

कैसा था फैंस का रिएक्शन

वीडियो में दर्शकों ने ‘हाउसफुल 5’ को ‘हंसी का दंगा’ और ‘पैसा वसूल’ बताया. कई लोगों ने अक्षय की कॉमिक टाइमिंग और रितेश देशमुख की केमिस्ट्री की तारीफ की. हालांकि, कुछ दर्शकों ने कहा कि फिल्म में सस्पेंस और ट्विस्ट की कमी थी. एक यूजर ने कहा, 'अक्षय और रितेश ने धमाल मचाया, लेकिन दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर लगा.' 

‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को रिलीज के साथ पहले दिन ₹24 करोड़ नेट कमाए, जो फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग है. दूसरे दिन, शनिवार को 25% की उछाल के साथ ₹30 करोड़ की कमाई की, जिससे दो दिनों में कुल नेट कलेक्शन ₹54 करोड़ हो गया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹70.75 करोड़ तक पहुंचा. फिल्म को 5000 स्क्रीन्स (भारत) और 2000 स्क्रीन्स (विदेश) पर रिलीज किया गया.

दो क्लाइमेक्स का जादू

‘हाउसफुल 5’ ने दो अलग-अलग एंडिंग (हाउसफुल 5A और 5B) के साथ बॉलीवुड में नया प्रयोग किया. 5A में फरदीन खान और 5B में चित्रांगदा सिंह को हत्यारे के रूप में दिखाया गया है. इस अनोखी रणनीति ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि यह विचार 30 साल से उनके दिमाग में था.