Miguel Uribe Assassination Attempt: कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. 39 वर्षीय उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और वह रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाई गईं. बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के तुरंत बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मौके पर ही दबोच लिया. उससे पूछताछ जारी है ताकि हमले के पीछे की मंशा और साजिश का पता लगाया जा सके. कोलंबिया प्रशासन ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो उरीबे को बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल में रेफर किया जाएगा.
मिगुएल उरीबे एक युवा और प्रभावशाली नेता हैं जो कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर के पोते हैं. उनके दादा 1978 से 1982 तक कोलंबिया के राष्ट्रपति पद पर आसीन थे, वह देश के 25वें राष्ट्रपति थे. उरीबे की मां डायना टर्बे, एक जानी-मानी पत्रकार थीं, जिनका 1991 में पाब्लो एस्कोबार के मेडेलिन कार्टेल द्वारा अपहरण कर लिया गया था और एक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी.
मिगुएल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बोगोटा के काउंसिलर के रूप में की थी और उन्होंने शहरी विकास व सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर काम किया है. 2026 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए वह एक मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं.
मिगुएल उरीबे पर हुए इस हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है. अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ सचिव मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'यह हमला लोकतंत्र के लिए सीधा खतरा है. यह हिंसक वामपंथी बयानबाजी का नतीजा है.'
इस घटना ने डोनाल्ड ट्रंप और शिंजो आबे जैसे नेताओं पर हुए हमलों की याद दिला दी है. अमेरिका में ट्रंप पर भी चुनावी अभियान के दौरान हमला हुआ था, वहीं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.