Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. इस कॉमेडी थ्रिलर ने पहले दो दिनों में ₹54 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया, जिससे यह 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई. ये फिल्म दो अलग-अलग एंडिंग के साथ रिलीज कि गई है. आइए, इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर नजर डालें.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ ने पहले दिन (6 जून 2025) ₹24 करोड़ नेट कमाए, जो फ्रैंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग है. दूसरे दिन, शनिवार (7 जून) को फिल्म ने 25% की उछाल के साथ ₹30 करोड़ नेट कमाए, जिससे दो दिनों का कुल नेट कलेक्शन ₹54 करोड़ हो गया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹70.75 करोड़ तक पहुंच गया, जिसमें पहले दिन ₹11 करोड़ की विदेशी कमाई और ₹28.75 करोड़ का भारत ग्रॉस शामिल है.
दिन 1 (शुक्रवार): ₹24 करोड़ (नेट, भारत)
दिन 2 (शनिवार): ₹30 करोड़ (नेट, भारत, अनुमानित)
कुल नेट कलेक्शन (भारत): ₹54 करोड़
वर्ल्डवाइड कलेक्शन: ₹70.75 करोड़ (पहले दिन)
‘हाउसफुल 5’ को भारत में करीब 5000 स्क्रीन्स और विदेशों में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. शनिवार को फिल्म ने 37.97% की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जिसमें नाइट शोज में 52.32% की सबसे ज्यादा भीड़ थी. हाउसफुल 5A की ऑक्यूपेंसी 5B से ज्यादा रही, क्योंकि 5A को 4074 स्क्रीन्स और 5B को 2944 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. जयपुर में ऑक्यूपेंसी 25% से ज्यादा रही, जबकि दिल्ली, यूपी और बिहार में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
‘हाउसफुल 5’ बॉलीवुड की पहली फिल्म है, जो दो अलग-अलग अंत के साथ रिलीज हुई. हाउसफुल 5A में फरदीन खान और 5B में चित्रांगदा सिंह को हत्यारे के रूप में दिखाया गया है. यह अनूठा प्रयोग दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना. पहले दो घंटे दोनों वर्जन एक जैसे हैं, लेकिन आखिरी 20 मिनट में अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इस कॉन्सेप्ट को 30 साल तक सोचा था. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रणनीति ने पहले दिन उम्मीद से कम कलेक्शन (₹13.81 करोड़ तक 6 बजे तक) किया, लेकिन शनिवार को वर्ड-ऑफ-माउथ और ईद की छुट्टी ने इसे बढ़ावा दिया.