menu-icon
India Daily

'अखंडा 2' का धांसू हिंदी ट्रेलर रिलीज, बालकृष्ण का डबल रोल और 'मुन्नी' की धमाकेदार एंट्री, जानें कब आएगी फिल्म

नंदमुरि बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2: थांडवम' का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akhanda 2 Trailer
Courtesy: x

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नंदमुरि बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अखंडा 2: थांडवम' का हिंदी ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. 21 नवंबर को कर्नाटक के चिकबल्लापुर में ग्रैंड इवेंट पर लॉन्च किया गया ये ट्रेलर यूट्यूब पर स्टॉर्म ला रहा है. सिर्फ 15 दिन बाकी हैं रिलीज के और ये ट्रेलर फैंस को थिएटर्स की ओर खींच रहा है. 

बालकृष्ण का डबल रोल, जबरदस्त एक्शन और बॉलीवुड की 'बजरंगी भाईजान' फेम हर्षाली मल्होत्रा यानी 'मुन्नी' की स्पेशल ग्लिंप्स – सब कुछ है इसमें जो मास एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक मिस्टिरियस प्लॉट से. कुछ विदेशी ताकतें भारत को तोड़ने की साजिश रच रही हैं. दुश्मन देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन यहां एंटर होते हैं बालकृष्ण! 

'अखंडा 2' का धांसू हिंदी ट्रेलर रिलीज

पहले वो एक साधारण इंसान मुरली कृष्णा बनकर विलेन आदी पिनिसेट्टी के गुंडों को धूल चटाते हैं. फिर अचानक ट्रांसफॉर्म हो जाते हैं अखंडा अवतार में – भगवान शिव का प्रतीक, त्रिशूल लहराते हुए थांडवम मचा देते हैं. एक्शन सीक्वेंस इतने इंटेंस हैं कि स्क्रीन हिल जाएगी. बालकृष्ण का डायलॉग डिलीवरी – 'जय शिव शंकर' – सुनते ही फैंस व्हिसल मारने को तैयार और सबसे बड़ा सरप्राइज? हर्षाली मल्होत्रा की झलक! 

2015 की 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान की गोद की मुन्नी अब बड़ी हो चुकी हैं. फिल्म में वो जाननी नाम की कैरेक्टर निभा रही हैं, जो स्टोरी का इमोशनल कोर है. ट्रेलर में उनकी एक छोटी सी अपीयरेंस देख फैंस नॉस्टैल्जिक हो गए.हीरोइन सम्युक्ता मेनन भी रोमांस और एक्शन में कमाल दिखा रही हैं. म्यूजिक एस थमन का है, जिसका फर्स्ट सिंगल 'द थांडवम' पहले ही हिट हो चुका है. फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी. 2D और 3D फॉर्मेट में 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही है.