menu-icon
India Daily

'हाउस अरेस्ट' में 'सेक्स पोजीशन' दिखाने के बाद लापता हुए एजाज खान? फोन भी किया स्विच ऑफ, तलाशी में जुटी पुलिस

एजाज खान इन दिनों चर्चा में हैं. ओटीटी पर उनके रियलिटी शो 'हाउस अरेस्ट' ने अपने अश्लील कंटेट को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने उन पर रेप का आरोप लगाया है जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ullu App Controversy
Courtesy: social media

Ullu App Controversy:  टीवी एक्टर एजाज खान पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. ओटीटी पर उनके रियलिटी शो हाउस अरेस्ट ने अपने अश्लील कंटेट को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं. हर कोई एजाज और शो के कंटेस्टेंट को ट्रोल कर रहा है. शो में दिखाए गए गंदे कंटेंट ने सभी को हैरान कर दिया है. अब शो को ULLU ऐप से बैन कर दिया गया है. इसके लिए एजाज को काफी नफरत का सामना करना पड़ा और यहां तक ​​कि उनके और उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. 

'हाउस अरेस्ट' में 'सेक्स पोजीशन' दिखाने के बाद लापता हुए एजाज खान?

इन दोनों के खिलाफ शिकायत बजरंग दल ने दर्ज कराई थी. महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी पुलिस से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया, जब एजाज का एक महिला प्रतियोगी से मनोरंजन के नाम पर सेक्स पोजीशन करने के लिए कहने का वीडियो वायरल हुआ.

एक्टर से नहीं हो पा रहा है संपर्क?

इसके अलावा बीते दिन एक एक्ट्रेस ने एजाज पर रेप करने का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि एजाज खान ने उन्हें अपने शो, हाउस अरेस्ट और उनके अन्य वेब शो में भूमिका देने का वादा किया था. फिर उसने उससे शादी करने का वादा किया और 25 मार्च को उसने अपने घर पर उसके साथ बलात्कार किया. जब से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तब से मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

एजाज ने फोन भी किया स्विच ऑफ

हालांकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है और उनका मोबाइल फोन भी बंद है. मुंबई पुलिस ने एएनआई को बताया कि 'अभिनेता एजाज खान के खिलाफ चारकोप पुलिस स्टेशन में एक अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन एक्टर का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है. वह पुलिस के संपर्क में नहीं हैं. पुलिस लगातार एजाज खान की तलाश कर रही है.'