menu-icon
India Daily

Squid Game Season 3 Teaser: खतरनाक खेल और नए किरदार...'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड

हाल ही में नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर ने फैंस के अंदर खूब एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Squid Game Season 3 Teaser:
Courtesy: social media

Squid Game Season 3 Teaser: हाल ही में नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर ने फैंस के अंदर खूब एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट शेयर की.

'स्क्विड गेम' के तीसरे सीजन का टीजर रिलीज

साउथ कोरियन सीरीज के मेकर्स ने 'वन फाइनल टाइम' पोस्ट शेयर करके एक्साटमेंट पैदा कर दी थी. लेकिन आखिरकार मेकर्स ने आज सबसे ज्यादा रेटिंग वाले के-ड्रामा में से एक की रिलीज की घोषणा कर दी है. इस खिलाड़ी नंबर 456 यानी एक्टर ली जंग-जे की कहानी के साथ...

'स्क्विड गेम 3' कब रिलीज हो रहा है?

स्क्विड गेम की तीसरी किस्त 27 जून को रिलीज़ होगी. निर्माताओं ने मंगलवार को पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा था- 'खेल खत्म! आखिरी गेम शुरू हो गए हैं. 'स्क्विड गेम' का सीजन 3 देखें, 27 जून को केवल नेटफ्लिक्स पर.' इस पोस्ट के शेयर होने के बाद से ही फैंस के कमेंट्स आने शुरू हो गए है. टीजर को देख दर्शकों के अंदर सस्पेंस और एक्साइटमेंट जाग गई है. हर कोई इस नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

'स्क्विड गेम 2' में सीजन 3 की झलक

बता दें कि 'स्क्विड गेम सीजन 2' के क्रेडिट में सीजन 3 की कुछ झलक भी दर्शकों को दिखाई गई है. इसके अलावा सीजन 2 का की कहानी भी अभी अधूरी है. इसमें दिखाया गया है कि फ्रंटमैन ने प्लेयर नंबर 456 को पकड़ लिया है और उसकी सारी प्लानिंग बर्बाद कर दी है. प्लेयर नंबर 456 उस आदमी तक पहुंचना चाहता है जिसने इस गेम को बनाया है. अब कहानी को तीसरे सीजन में आगे बढ़ाया जाएगा, जो 27 जून को रिलीज हो रहा है.