menu-icon
India Daily

अजय देवगन के फैंस को झटका, 'धमाल 4' की रिलीज डेट फिर बदली, अब इस तारीख को दस्तक देगी फिल्म

अजय देवगन स्टारर 'धमाल 4' को लेकर फैंस के बीच बुरी खबर सामने आई है. जी हां इस फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. चलिए जानते हैं कि फिल्म अब सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी.

antima
Edited By: Antima Pal
अजय देवगन के फैंस को झटका, 'धमाल 4' की रिलीज डेट फिर बदली, अब इस तारीख को दस्तक देगी फिल्म
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'धमाल 4' के फैंस के लिए एक और बुरी खबर है. अजय देवगन स्टारर इस मूवी की रिलीज डेट में दूसरी बार बदलाव किया गया है. मेकर्स ने 27 जनवरी 2026 को नई तारीख का ऐलान किया, जिसके मुताबिक फिल्म अब 3 जुलाई 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. पहले यह 19 मार्च (ईद) पर आने वाली थी, फिर 12 जून कर दी गई, लेकिन अब जुलाई में शिफ्ट हो गई है.

अजय देवगन के फैंस को झटका

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक्स पर इसकी पुष्टि की. मेकर्स का कहना है कि नई डेट एक शुभ मुहूर्त के साथ जुड़ी है, जो फिल्म में पॉजिटिव एनर्जी और अच्छी शुरुआत लाएगी. इससे पहले 12 जून की डेट भी स्ट्रैटेजिक थी, लेकिन शायद कैलेंडर में कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स या अन्य वजहों से फिर बदलाव किया गया. फिल्म की शुरुआती रिलीज डेट मार्च 2026 में ईद पर थी, लेकिन रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' और साउथ सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक' से क्लैश होने की वजह से इसे पीछे धकेला गया. दोनों फिल्में एक्शन-ड्रामा वाली हैं और बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की उम्मीद है.

'धमाल 4' की रिलीज डेट फिर बदली

मेकर्स ने सोचा कि कॉमेडी फ्रेंचाइजी को भीड़भाड़ वाले ईद वीकेंड में नहीं डालना चाहिए, इसलिए जून चुना गया. अब जुलाई में शिफ्ट होने से फिल्म को समर वेकेशन और फैमिली ऑडियंस का फायदा मिल सकता है. 'धमाल 4' में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, माधवन, संजय दत्त जैसे स्टार्स हैं. 

अब 3 जुलाई 2026 को आएगी फिल्म

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म पुरानी 'धमाल' सीरीज की तरह पागलपन भरी कॉमेडी होगी, जहां पूरा गैंग फिर से धमाल मचाएगा. पहले पार्ट्स की तरह मजेदार सिचुएशंस, फनी डायलॉग्स और स्टार कास्ट की केमिस्ट्री फैंस का इंतजार कर रही है. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है. ट्रेलर और फर्स्ट लुक की उम्मीद जल्द है. फैंस निराश हैं क्योंकि इंतजार और लंबा हो गया, लेकिन मेकर्स का मानना है कि सही टाइमिंग पर रिलीज से फिल्म बेहतर परफॉर्म करेगी. अब देखना होगा कि 3 जुलाई को यह कॉमेडी कितना धमाल मचाती है.