आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया. इस आध्यात्मिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में देश की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू, किंजरापु और जी किशन रेड्डी सहित कई गणमान्य व्यक्ति इस महत्वपूर्ण समारोह का हिस्सा बने. इसी बीच एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी कार्यक्रम में शामिल हुईं और अपने विचारों से सभी का दिल जीत लिया.
इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंच पर आकर पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए और फिर जाति-धर्म के मुद्दों पर एक गहरा और सकारात्मक संदेश दिया. उन्होंने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताते हुए कहा केवल एक ही जाति है मानवता की जाति. केवल एक ही धर्म है प्रेम का धर्म. केवल एक ही भाषा है हृदय की भाषा और केवल एक ही ईश्वर है और वह सर्वव्यापी है.
ऐश्वर्या का दिया गया संदेश सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं से बिल्कुल मेल खाता है. सत्य साईं बाबा हमेशा प्रेम, सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते थे. उनके अनुयायी आज भी उसी भावना से जीवन जीते हैं.
इसलिए जब ऐश्वर्या ने मंच पर प्रेम और एकता की बात कही तो यह समारोह की आत्मा से जुड़ा हुआ महसूस हुआ. कार्यक्रम में मौजूद लोग उनके भाषण के बाद लगातार उनकी तारीफ करते रहे.
समारोह से जुड़ा वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया वह तेजी से वायरल होने लगा. लोग ऐश्वर्या के शांत, सरल और प्रभावशाली अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई लोगों ने कहा कि यह भाषण युवाओं और समाज के लिए एक अच्छा संदेश है. सोशल मीडिया पर दर्शकों ने कहा कि ऐश्वर्या की आवाज और संदेश दोनों ही इस समारोह को और खास बना रहे थे.
श्री सत्य साईं बाबा दुनिया के सबसे सम्मानित आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे. उनका जन्म 23 नवंबर 1926 को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में हुआ था. उनका असली नाम सत्यनारायण राजू था. उन्होंने अपने जीवन भर प्रेम, सेवा, करुणा और एकता का संदेश दिया.
साईं बाबा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के क्षेत्रों में कई बड़े कार्य किए. देश और दुनिया भर में उनके लाखों अनुयायी हैं जो आज भी उनकी शिक्षा को जीवन का आधार मानते हैं. 24 अप्रैल 2011 को उनका निधन हुआ, लेकिन उनके विचार आज भी दुनिया भर में लोगों को प्रेरित करते हैं.