Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में धमाकेदार वापसी की है. फ्रेंच रिवेरा में रेड कार्पेट पर उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. पिछले साल 2024 में अपनी अनुपस्थिति से फैंस को निराश करने वाली ऐश्वर्या ने इस बार अपने शाही लुक से सबका दिल जीत लिया है. 51 साल की इस एक्ट्रेस ने भारतीय संस्कृति को गर्व के साथ दुनिया के सामने पेश किया.
ऐश्वर्या ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई आइवरी बनारसी साड़ी पहनी. यह साड़ी परंपरा और आधुनिकता का शानदार मिश्रण थी. हाथ से बुनी कदवा बनारसी साड़ी के साथ उन्होंने सफेद रंग का टिशू दुपट्टा चुना, जिसमें असली सोने और चांदी की जरदोजी कढ़ाई थी. साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन कढ़ाई वाली लंबी आस्तीन का ब्लाउज उनके लुक में चार चांद लगा रहा था.
ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर गर्व से अपना सिंदूर दिखाया, जिसने अभिषेक बच्चन के साथ उनकी तलाक की अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उनका यह अंदाज न केवल उनकी मजबूत शादीशुदा जिंदगी का प्रतीक था, बल्कि भारतीय परंपराओं को भी उजागर करता था. प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी इस सादगी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की.
♥️🙈
.
#AishwaryaRaiBachchan #Cannes2025 pic.twitter.com/OTuyfWizzn— zina✨ (@xiu_29) May 21, 2025Also Read
ऐश्वर्या ने अपने लुक को मनीष मल्होत्रा की हेरिटेज ज्वेलरी से और निखारा. उन्होंने 500 कैरेट से ज्यादा की मोजाम्बिक रूबी और 18 कैरेट सोने में जड़े अनकट डायमंड पहने. उनकी रूबी स्टेटमेंट रिंग ने सभी का ध्यान खींचा. यह ज्वेलरी उनके शाही लुक को और भी खास बना रही थी.
Queen 👑 is here to slay #Cannes2025 #redcarpet#AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/HijOXXzX0t
— Aashu Mishra (@Aashu9) May 21, 2025
ऐश्वर्या का मेकअप हमेशा की तरह बेमिसाल था. उन्होंने अपने सिग्नेचर स्ट्रेट हेयर और बोल्ड रेड लिप्स के साथ रेड कार्पेट पर जादू बिखेरा. पैपराजी के सामने उन्होंने शानदार पोज दिए, नमस्ते किया और फ्लाइंग किस देकर फैंस का दिल जीता. उनका आत्मविश्वास और मुस्कान हर किसी को प्रभावित कर रही थी.
इस बार ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन उनके साथ रेड कार्पेट पर नजर नहीं आईं. आमतौर पर आराध्या अपनी मां के साथ ऐसे बड़े इवेंट्स में दिखती हैं, लेकिन इस बार ऐश्वर्या अकेले ही सुर्खियां बटोर रही थीं.