menu-icon
India Daily

बीच आसमान में इंडिगो फ्लाइट में भयानक हादसा, ओले गिरने से टूटा विमान का नोज, ईश्वर को याद करने लगे यात्री, वीडियो वायरल

उड़ान के दौरान विमान श्रीनगर के पास भयंकर ओलावृष्टि में फंस गया. ओले गिरने के कारण विमान का नोज टूट गया जिसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Hailstorm broke Indigo flight nose going to Srinagar causing fear among passengers

दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E2142 मंगलवार शाम को हवाई यात्रा के दौरान भयंकर मौसमी उथल-पुथल का शिकार हो गई. विमान को श्रीनगर पहुंचने से पहले ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा, जिसके कारण इसके नोज कोन को नुकसान पहुंचा. पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को आपातकाल की सूचना दी और विमान को सुरक्षित रूप से श्रीनगर हवाई अड्डे पर शाम 6:30 बजे उतारा गया.

ओलावृष्टि से विमान में हड़कंप

उड़ान के दौरान श्रीनगर के पास विमान एक भयंकर ओलावृष्टि के बीच फंस गया. एक यात्री द्वारा बनाए गए वायरल वीडियो में ओले विमान के बाहरी हिस्से पर जोर-जोर से टकराते दिख रहे हैं, जिससे केबिन में भारी हलचल मच गई. वीडियो में यात्रियों की चीखें और दहशत साफ सुनाई दे रही है, क्योंकि विमान खराब मौसम से जूझ रहा था. इस भयावह स्थिति ने यात्रियों में डर और अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.

हुई सुरक्षित लैंडिंग
विमान के चालक दल ने अपनी सूझबूझ से विमान को श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया. हालांकि, विमान के नोज कोन को हुए नुकसान के कारण इंडिगो ने इसे "एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड" (AOG) घोषित कर दिया है. विमान को तत्काल मरम्मत के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है, और इसकी तकनीकी जाँच शुरू हो गई है.

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता
इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. एयरलाइन ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है और यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की जा रही है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.