menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों किया ढेर, एनकाउंटर जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इलाके में 3-4 आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Kishtwar Jammu and Kashmir encounter continues
Courtesy: Social Media

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरू के सिंहपोरा इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इलाके में 3-4 आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया है. ताजा जानकारी के अनुसार दो आतंकी मारे गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ हाई अलर्ट ऑपरेशन जारी रहने के दौरान बीच-बीच में गोलीबारी की खबरें आ रही हैं. 

हाई अलर्ट ऑपरेशन में आतंकवादियों से निपटने के लिए सेना की ओर से गोलीबारी की खबर है. इस बीच, पिछले सप्ताह मंगलवार को शोपियां के केल्लर इलाके में और गुरुवार को पुलवामा के त्राल के नादर इलाके में मुठभेड़ की खबरें आईं.

यह मुठभेड़ भारत द्वारा 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया था.

3 दिन में 6 आतंकवादी मारे गए

सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में सप्ताह के अंतिम तीन दिनों में छह आतंकवादियों को मार गिराया. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वीके बिरदी ने हाल ही में कहा कि विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के गहन ध्यान और उनके बीच समन्वय के कारण पिछले तीन दिनों में दो सफल ऑपरेशन चलाए गए और छह आतंकवादियों को मार गिराया गया. उन्होंने आतंकवादियों के खात्मे को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया.