menu-icon
India Daily

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद प्लेन क्रैश से सदमे में बॉलीवुड, अक्षय कुमार-जान्हवी कपूर समेत सेलेब्स ने जताया दुख

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन-गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने देश को हिलाकर रख दिया है. इस भयावह हादसे पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ahmedabad Plane Crash
Courtesy: Social Media

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून 2025 को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन-गैटविक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर ने देश को हिलाकर रख दिया है. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, जिसमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य (कुल 242 लोग) सवार थे, टेकऑफ के कुछ मिनट बाद मेघानीनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयावह हादसे पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की.

अक्षय कुमार ने सबसे पहले अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए X पर लिखा, 'एयर इंडिया की दुर्घटना से स्तब्ध और अवाक हूं. इस समय केवल प्रार्थनाएं.' जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद हुई एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटना की खबर से स्तब्ध हूं. ऐसी त्रासदियों का भार शब्दों में बयां करना असंभव है. यात्रियों, चालक दल और जवाब का इंतजार कर रहे हर परिवार के लिए गहराई से प्रार्थना कर रही हूं.'

सेलेब्स ने जताया गहरा दुख

टीवी एक्ट्रेस अनुपमा फेम एक्ट्रेस ने X पर लिखा, 'अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के दृश्य दिल दहला देने वाले हैं. सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए हार्दिक प्रार्थना.'

सोनू सूद ने ट्वीट किया, 'लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट के लिए प्रार्थना करता हूं.'

परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'आज दुर्भाग्यपूर्ण एयर इंडिया फ्लाइट के परिवारों के दर्द की कल्पना नहीं कर सकती. इस समय उन्हें शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करती हूं.' 

रितेश देशमुख ने X पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से पूरी तरह टूट गया हूं. मेरी संवेदनाएं यात्रियों, उनके परिवारों और प्रभावित लोगों के साथ हैं.' रणदीप हुड्डा ने X पर लिखा, 'अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर से दिल टूट गया. सभी के लिए प्रार्थना.' 

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बारे में 

उड़ान AI-171, एक बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (रजिस्ट्रेशन VT-ANB), 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से टेकऑफ के बाद 1:47 बजे मेघानीनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान ने 625 फीट की ऊंचाई हासिल की थी, लेकिन दो मिनट बाद सिग्नल टूट गया. कैप्टन सुमीत सभरवाल (8,200 घंटे का अनुभव) और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर (1,100 घंटे का अनुभव) ने 1:39 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे कॉल किया, लेकिन संपर्क टूट गया. वायरल वीडियो और तस्वीरों में मलबे से काला धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं. विमान एक इमारत से टकराया, जिससे नुकसान बढ़ गया.