हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से की गई. इस शादी में देश-विदेश से दर्जन भर मेहमान आए और उन्होंने इस शाही शादी को खूब एन्जॉय किया. शादी के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी रखी गई. अब इस बीच अनीप पटेल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अंबानी की शादी में आए मेहमानों की डबिंग करके उनका एक वीडियो बनाया है. इस वीडियो को देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Anip Patel जो कि वीडियोज में डबिंग करके उसकी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. इनका एक वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सलमान खान, अनन्या पांडे, किम कार्दशियन, हार्दिक पांड्या, रामदेव बाबा, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉपी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो काफी फनी हैं और ये आपका मूड लाइट करने के लिए काफी है.
इस वीडियो को देख यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये काफी बढ़िया था. दूसरे यूजर ने लिखा- ओरिजनल से ज्यादा अच्छा ये वाला लगा मुझे. वहीं एक ने लिखा वीडियो को देखने के बाद मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, माइक टायसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल, जस्टिन बीबर समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो सेंटर में हुई. शादी से पहले कई तरह की रस्म की गई जिसमें ममेरू रस्म ने हर किसी को हैरान किया क्योंकि इसके बारे में किसी को नहीं पता था. ममेरू रस्म जिसमें लड़की के मामा उसके लिए फ्रूट, कपड़े लेकर आते हैं.