menu-icon
India Daily

'सोनाक्षी को लेकर भागना चाहते थे जहीर इकबाल,' घरवाले नहीं मानते तो ये था कपल का प्लान!

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल को शादी के पूरे एक महीने हो गए. पिछले महीने की 23 तारीख को ही कपल ने एक दूसरे से शादी की थी. शादी के बाद कपल की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब इस बीच जहीर ने बताया कि वह सोनाक्षी सिन्हा से भागकर शादी करना चाहते थे.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
sonakshi sinha
Courtesy: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई में शादी की. इनकी शादी सिविल मैरिज थी. इसके बाद कपल ने अपने दोस्तों और बॉलीवुड सितारों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी भी रखी जिसमें कई सितारों ने शिरकत ली. शादी के पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के रिश्ते पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. 

अभी हाल ही में एक्टर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सोनाक्षी के साथ 'भागकर शादी' करने के बारे में सोच रहे थे, जबकि सोनाक्षी हमेशा एक सिंपल और प्राइवेट शादी चाहती थीं. जब जहीर से पूछा गया कि क्या छोटी शादी के बारे में उनका हमेशा से प्लान था. इस पर रिप्लाई देते हुए उन्होंने कहा- 'मैं भागकर शादी करना चाहता था. बस देश में कहीं जाकर शादी करना चाहता था, और वापस आना चाहता था लेकिन मुझे पता चला कि भारत में शादी वैध नहीं है. जैसे आप लास वेगास जाकर शादी नहीं कर सकते, इसकी अनुमति नहीं है.'

सोनाक्षी सिन्हा से भागकर शादी करना चाह रहे थे जहीर इकबाल

सोनाक्षी ने कहा, 'इसलिए उस प्लान को कैंसिल कर दिया गया और मैं हमेशा से एक प्राइवेट शादी चाहती थी और वह तब तक ठीक है जब तक उसके सबसे खास लोग वहां मौजूद हैं, जो हमारे मित्र और परिवार हैं थे जब हम साइन कर रहे थे.'

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी करने को लेकर कहा कि मैं बहुत लकी हूं कि मेरी लाइफ में जहीर आए. जब से मेरी शादी हुई है मेरी लाइफ में कोई भी बदलाव नहीं आए हैं बस अब मैं अपने बेस्टफ्रेंड के साथ अपनी जिंदगी जी रही हूं. इतना ही फर्क आया है.

आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया और इसके बाद 23 जून को एक दूसरे से शादी की. 23 जून के दिन ही जहीर और सोनाक्षी को एक दूसरे से प्यार हुआ इसलिए इन्होंने 7 साल बाद भी इस दिन को ही शादी के लिए चुना.